PM ने मुझे शूर्पणखा कहा था, मैं मानहानि का केस करूंगी;राहुल गांधी की सजा पर बोली रेणुका चौधरी; कहा- देखेंगे अदालतें कितना तेज फैसला लेंगी



Renuka Chowdhary: मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात की सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। वायनाड के लोकसभा सांसद राहुल ने 2019 के आम चुनावों के लिए एक चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि ‘सभी चोरों का उपनाम मोदी कैसे हो सकता है’।राहुल गांधी ने कहा था, ‘नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी…इन सबका उपनाम मोदी कैसे है? सभी चोरों का उपनाम मोदी कैसे हो सकता है?” इस मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है।

More Read:Rahul Gandhi की लोकसभा सदस्यता खत्म, 'मोदी सरनेम' केस में 2 साल की सजा के बाद एक और झटका

राहुल गांधी को सजा के ऐलान के बाद तमाम विपक्षी दलों ने इसका विरोध जताया है। वहीं कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि वह 2018 में संसद में की गई कथित ‘सूर्पणखा’ टिप्पणी के लिए पीएम के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगी। रेणुका चौधरी ने एक ट्वीट में लिखा, “कोर्ट अब कितनी तेजी से कार्य करती है।”

More Read: Moon Venus Conjunction:आकाश में दिखा ऐसा अद्भुत नजारा, आजतक किसी ने नहीं देखा, लोगों ने कैप्चर किया फोटो

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने ट्वीट में लिखा कि देखते हैं कि ‘अब अदालतें कितनी तेज काम करती हैं…’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस कमेंट का एक पुराना वीडियो भी साथ में ट्वीट किया। जिसमें पीएम मोदी ने राज्यसभा के अध्यक्ष को रेणुका चौधरी को हंसने देने को कहा था। उन्होंने कहा था कि रामायण सीरियल के बाद आज ऐसी हंसी सुनाई दी है।

More Read:PAN-Aadhaar Linking: कर लें आधार कार्ड और पेन कार्ड से जुड़ा ये काम, नहीं बाद में चुकाने होंगे 1 हजार से 10 हजार रुपए जुर्माना

साल 2018 की बात है. 7 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर पीएम मोदी अपना पक्ष रख रहे थे. राज्यसभा में जब पीएम मोदी आधार स्कीम पर बोल रहे थे तब रेणुका चौधरी काफी तेज आवाज में हंसने लगीं और इस पर पीएम मोदी ने क्या कहा?


 देखिए वीडियो.



रेणुका चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी को स्तरहीन और बददिमाग कहते हुए लिखा कि उन्होंने (पीएम मोदी) मुझे सदन में शूर्पणखा कहा था। मैं उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर करूंगी। देखते हैं कि अदालतें अब कितनी तेज काम करती हैं। रेणुका चौधरी का यह बयान राहुल गांधी को 2019 के एक मानहानि मामले में दोषी करार ठहराए जाने के बाद आया है। 

More Read:Arif Saras Friendship: क्या आरिफ और सारस फिर से मिल गए हैं? जानिए सच क्या है?

रेणुका चौधरी से जुड़ा यह मामला 7 फरवरी, 2018 का है। जब राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष की तरफ से काफी हंगामा किया जा रहा था। इस दौरान रेणुका चौधरी तत्कालीन राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू की किसी बात पर जोर-जोर से हंसने लगीं थी। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि सभापति जी, मेरा आपसे निवेदन है कि रेणुका जी को आप कुछ मत कहिए। रामायण सीरियल के बाद आज ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य मिला है।

More Read:

Patna Railway Station: इंटरनेशनल हुआ पटना रेलवे स्टेशन पर अश्लील वीडियो चलने का मामला, अमेरिकी पॉर्न स्टार ने कहा- उम्मीद है मेरी ही फिल्म रही होगी

Gorakhpur: पुलिस की नौकरी नहीं मिली तो युवक ने खरीदी 3000 में वर्दी बन बैठा दरोगा; जानिए फिर क्या हुआ

Vikram Samvat 2080: हिंन्‍दू कैलेंडर को पंचांग क्‍यों कहते हैं, कभी सोचा है इस पर 'विक्रम संवत' क्‍यों लिखा जाता है?

गाजियाबाद में गजब का चोर! चोरी के पैसों से करता था गांव का विकास, कराता था गरीब लड़कियों का शादी

Arun Lal Bulbul Saha Viral Marriage: 66 की उम्र में पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल करेंगे दूसरी शादी, 28 साल छोटी बुलबुल बनेंगी दुल्हन

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form