Prayagraj: Atique Ahmed की पत्नी हुई फरार, इनाम घोषित, बनना चाहती थी लेडी डान



Prayagraj Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद अब आरोपियों की तलाश जारी है. करीब 15 दिन बाद भी बाकी बचे आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इस शूटआउट के आरोपियों में अतीक अहमद का बेटा भी शामिल है. माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा असद अहमद प्रयागराज शूटआउट का मोस्टवांटेड अपराधी है. यूपी पुलिस की फाइलों में उसका नाम एक इनामी बदमाश के तौर पर दर्ज हो चुका है. अतीक की पत्नी पर भी इनाम का ऐलान हो चुका है. लेकिन वो दोनों इस वक्त कहां छुपे हैं ये कोई नहीं जानता है. 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के 16 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन 16 दिन बाद भी हत्यारों का कुछ अता-पता नहीं है. लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसके लेकर माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) पुलिस के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल एक CCTV फुटेज में शाइस्ता शूटर साबिर (Sabir) के साथ उमेश पाल के मर्डर के 5 दिन पहले अतीक गैंग के शूटर बल्ली के घर जाती दिख रही हैं. इस बीच, यूपी पुलिस ने माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के सिर पर 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर दी है. ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि क्या उमेश पाल के मर्डर की प्लानिंग में शाइस्ता भी शामिल थीं?

बता दें कि प्रयागराज के उमेश पाल मर्डर केस को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस हत्याकांड में जितने किरदार हैं उतने ही पर्दे के पीछे रहकर खेल करने वाले भी शामिल हैं. अब एक और खुलासा हुआ है. मर्डर की तारीख 24 फरवरी से 5 दिन पहले 19 फरवरी की एक CCTV फुटेज सामने आई है. इसमें माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी शॉर्प शूटर साबिर के साथ नजर आ रही हैं. शाइस्ता परवीन के साथ पूरा लाव लश्कर है.

जान लें कि साबिर, अतीक का वो शार्प शूटर है. उसने उमेश पाल पर गोलियां चलाई थीं. शाइस्ता परवीन 19 फरवरी की रात करीब 9 बजे अतीक गैंग के शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर पहुंची थीं. शूटर बल्ली का नाम भी बाहुबली अतीक अहमद गैंग के लिस्ट में शामिल है. बल्ली धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीवा गांव का रहने वाला है.

उमेश पाल शूटआउट कांड में कुल 13 शूटर्स शामिल थे. 6 शूटर्स की तस्वीरें सामने आई थीं. वहीं, 7 शूटर्स बैकअप में थे. हत्याकांड के बाद से बल्ली उर्फ सुधांशु और असाद फरार हैं. पुलिस और एसटीएफ की टीमें इनकी तलाश में जुटी है.

एनकाउंटर के डर से अतीक का बेटा हुआ अंडरग्राउंड, असद अहमद के लिए नेपाल से भूटान तक सर्च ऑपरेशन

अतीक की इनामी बीवी-और उसके बेटे को जमीन खा गई या आसमान निगल गया इस सवाल ने पिछले 18 दिनों से यूपी पुलिस को उलझा रखा है. अब यूपी पुलिस अतीक के बेटे की तलाश में नेपाल और भूटान तक पहुंच गई है. पिछले 18 दिनों से यूपी पुलिस ने हत्यारों की तलाश में जमीन-आसमान एक कर रखा है. लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी पुलिस उन शैतानों तक नहीं पहुंच पाई है जो CCTV कैमरे की तस्वीरों में नजर आ रहे हैं.

प्रयागराज शूटआउट कांड को अंजाम देने वाले ये तमाम शूटर्स पिछले 18 दिनों से अंडरग्राउंड हैं. उमेश पाल हत्याकांड के सबसे अहम और सबसे खतरनाक किरदार का नाम है- असद अहमद. माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद पर ढाई लाख रुपये का इनाम रखा है. आरोप है कि यूपी के बाहुबली अतीक अहमद ने प्रयागराज शूटआउट की पूरी कमान अपने बेटे असद अहमद को ही सौंपी थी. उसे सख्त हिदायत दी गई थी कि उमेश पाल की हत्या के दौरान वो गाड़ी में ही बैठा रहेगा, लेकिन जब इस शैतान ने देखा कि उमेश पाल गोलियों की बौछार के बीच भागने की कोशिश कर रहा है तो ये हथियार लहराते हुए गाड़ी से बाहर निकला और गोलियों की बौछार शुरू कर दी थी.

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form