प्रयागराज में अतीक अहमद के गुर्गे के खिलाफ कार्रवाही जारी, अब अतीक के फाइनेंसर के घर पर चला बुलडोजर
प्रयागराज: उमेश पाल की हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद के करीबियों की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। लगातार तीसरे दिन माफिया के घर पर बुलडोजर चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को माफिया अतीक अहमद के फाइनेंसर मशकुद्दीन के दो मंजिला मकान को ढहाया जा रहा है।
यह मकान जहां बना था, वहां से एयरफोर्स का ट्रांसमीटर एरिया शुरू हो जाता है। इसके निर्माण पर एयरफोर्स ने आपत्ति जताई थी। नक्शा भी पास नहीं हुआ था। इसके बावजूद माशूकउद्दीन ने दबंगई के बल पर यह घर बनवा लिया था।
शुक्रवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने इस दो मंजिला इमारत को गिराना शुरु किया। करीब ढाईसौ वर्ग मीटर में बना यह मकान मशकुद्दीन की बेटी तौहीद फात्मा के नाम पर है।राजू पाल हत्याकांड में नौ लोगों के खिलाफ केस लिखाया गया था। पुलिस ने जांच के बाद 11 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। फिर इसकी विवेचना सीबीसीआइडी को दी गई तो पूरक चार्जशीट में छह और नाम बढ़े। उसमें था कौशांबी में सराय अकिल के भखंदा गांव का रहने वाले अब्दुल कवि का नाम।
अतीक का फाइनेंसर है माशूक प्रधान
माशूक प्रधान अतीक का फाइनेंसर है। उसका अहमदपुर में जीटी रोड पर आलीशान मकान है। इस क्षेत्र में प्रधान का दबदबा है। जमीन-जायदाद के सौदों में उसकी दखल रहती है। प्रधान बनने के बाद 2021 में उसने बमरौली स्थित भारती बालिका माध्यमिक विद्यालय के पीछे टीले के नीचे की मिट्टी पूरी खुदवा दी थी। इसके बाद भवन का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया था। बच्चे इसमें बाल-बाल बचे थे।
तिवारी का तालाब में स्थित इस स्कूल को 1964-65 में ग्राम सभा की जमीन पर टीले पर बनाया गया था। प्रिंसिपल ने इसकी शिकायत की, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले की उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी माशूक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।