मोदी सरनेम वाले मानहानि केस में सूरत कोर्ट से 2 साल कैद की सजा, 27 मिनट बाद जमानत, 26 घंटे बाद सांसदी खत्म
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। राहुल गांधी की सांसदी मानहानि केस में दो साल की कैद की सजा सुनाए जाने के बाद समाप्त हुई। मोदी सरनेम वाले मानहानि मामले में राहुल गांधी को गुरुवार को गुजरात की सूरत कोर्ट ने दो साल के कैद की सजा सुनाई थी। जिसके बाद से उनकी सांसदी पर खतरा मंडरा रहा था। जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत भारत में किसी भी सांसद या विधायक को किसी भी मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने पर उसकी सदस्यता समाप्त किए जाने का प्रावधान है। जिसके तहत आज शुक्रवार 24 मार्च को राहुल गांधी की सांसदी समाप्त कर दी गई। सूरत कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद आज लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड लोकसभा सीट से सांसद थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने यहां से जीत हासिल की थी। इसी चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मोदी सरनेम पर विवादित बयान दिया था। जिस पर गुजरात की सूरत कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें दो साल की कैद की सजा सुनाई। और आज उनकी सांसदी समाप्त कर दी गई। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी राहुल गांधी की सांसदी समाप्त होने की जानकारी दी है।Congress party's Rahul Gandhi disqualified as a Member of Lok Sabha from the date of his conviction in the criminal defamation case over his 'Modi surname' remark, March 23. pic.twitter.com/qmr9pRTtTh
— ANI (@ANI) March 24, 2023
मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी करने पर राहुल गांधी के खिलाफ सूरत कोर्ट में दर्ज मानहानि मामले में गुरुवार को सूरत कोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने राहुल गांधी को आइपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दोषी मानते हुए दो साल की कैद और 15 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। हालांकि कोर्ट ने राहुल गांधी जमानत भी मंजूर कर ली।We will fight this battle both legally and politically. We will not be intimidated or silenced. Instead of a JPC into the PM-linked Adani MahaMegaScam, @RahulGandhi stands disqualified. Indian Democracy Om Shanti. pic.twitter.com/d8GmZjUqd5
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 24, 2023
लोकसभक चुनाव के दौरान दक्षिण भारत के कोलार में हुई चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने अपने भाषण में सभी चोरों की सरनेम मोदी क्यों होती है कहा था। जिसे मोदी समाज का अपमान मानते हुए सूरत की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्णेश मोदी ने सूरत कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि की शिकायत की थी।सूरत कोर्ट की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि उनका इरादा गलत नहीं था। उन्होंने भ्रष्टचार के खिलाफ आवाज उठाई थी।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी विपक्षी नेताओं को छोटे-छोटे मामलों में फंसा रही है, क्योंकि पार्टी विपक्ष की ताकत से डरती है. बता दें कि अभी तक अखिलेश ने कांग्रेस से दूरी बनाए रखी थी और भविष्य में पार्टी से किसी तरह के गठबंधन से भी इनकार किया है. इस समय राहुल गांधी को मिल रहा समर्थन सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ पूरे विपक्ष के एक साथ आने की संभावना को दर्शाता है.देश की मानहानि
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 23, 2023
जनता की मानहानि
सौहार्द की मानहानि
संविधान की मानहानि
अर्थव्यवस्था की मानहानि
भाजपा पर उपरिलिखित न जाने कितने प्रकार के मानहानि के मुक़दमे होने चाहिए। विपक्ष को नगण्य मुक़दमों में फँसाकर अपना राजनीतिक भविष्य साधनेवाली भाजपा विपक्ष की ताक़त से डर गयी है।…
सपा अध्यक्ष यादव ने ट्वीट कर कहा, ''देश की मानहानि, जनता की मानहानि, सौहार्द की मानहानि, संविधान की मानहानि, अर्थव्यवस्था की मानहानि. भाजपा पर उपरोक्त न जाने कितने प्रकार के मानहानि के मुक़दमे होने चाहिए. विपक्ष को नगण्य मुक़दमों में फंसाकर अपना राजनीतिक भविष्य साधनेवाली भाजपा विपक्ष की ताक़त से डर गयी है.'' अखिलेश यादव ने अपने इस ट्वीट के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को टैग भी किया है.
More Read:
शर्मनाक:सहारनपुर में पिता ने दोस्त से करवाया बेटी का बलात्कार, मां ने भी दिया साथ, दोनों गिरफ्तार
Drishti IAS ने नेहा सिंह राठौर के पति के निकाले जाने पर दिया जवाब, जानिए विकास जी ने क्या कहा!!!