कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. राहुल गांधी नए लुक में नजर आ रहे हैं. राहुल ने कोट सूट और टाई पहन रखी है. इतना ही नहीं फोटो में राहुल गांधी की दाढ़ी कटी हुई नजर आ रही है. राहुल के इस नए लुक की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. ये तस्वीरें ब्रिटेन की बताई जा रही हैं. राहुल इन दिनों 7 दिन के ब्रिटेन दौरे पर हैं.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी दाढ़ी की वजह से काफी सुर्खियों में रहे थे। हालांकि, अब राहुल गांधी ने अपना पूरा लुक बदल दिया है। राहुल गांधी की एक तस्वीर सामने आई है। इसमें उन्होंने अपनी दाढ़ी को ट्रिम करा दिया है। साथ ही उन्होंने अपने हेयर कट में भी बदलाव किया है।कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने राहुल गांधी की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। इस तस्वीर में राहुल गांधी ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं। साथ ही उनका हेयर कट भी बदला हुआ दिखाई दे रहा है और उन्होंने अपनी दाढ़ी को भी ट्रिम करा लिया है। इमरान प्रतापगढ़ी ने फोटो को ट्वीट कर लिखा 'राहुल का ये नया लुक शानदार है।'
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सात दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन गए हैं। राहुल यहां कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे। इस दौरान वह भारतीय प्रवासी समूह को भी संबोधित करेंगे।
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में विजिटिंग फेलो के तौर पर राहुल गांधी ने '21वीं सदी में सुनना सीखना' विषय पर लेक्चर दिया. लेक्चर के दौरान, राहुल ने तीन विषयों पर ध्यान केंद्रित किया - भारत जोड़ो यात्रा, दो अलग-अलग विचारधाराएं और वैश्विक बातचीत के लिए एक अनिवार्यता.
चोला नया है, लेकिन इनका झोला वही है', राहुल गांधी के नए लुक पर मुख्तार अब्बास नकवी का तंज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार (1 मार्च) को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में लेक्चर देने के लिए पहुंचे. यहां पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने अपने लुक को पूरी तरह से चेंज कर लिया. ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि राहुल गांधी का मेकओवर कर दिया गया है. उनकी नई तस्वीरों ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. राहुल गांधी ने 170 दिनों बाद अपनी दाढ़ी और मूंछ ट्रिम करवाई और वो सूट-बूट में नजर आए. हालांकि, उनके नए लुक पर बीजेपी नेता ने तीखा हमला बोला है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो जैसा देश और वैसा भेष धारण कर लेते हैं. मुख्तार अब्बास नकवी ने आगे कहा, ''चोला नया है, लेकिन इनका झोला वही है.''