Tripura,Meghalaya,Nagaland Elections Results: 'अब नॉर्थ ईस्ट ना दिल्ली से दूर है और ना ही दिल से', पूर्वोत्तर में प्रचंड जीत पर बोले PM मोदी



 Tripura,Meghalaya,Nagaland Elections Results: 'अब नॉर्थ ईस्ट ना दिल्ली से दूर है और ना ही दिल से', पूर्वोत्तर में प्रचंड जीत पर बोले PM मोदी

Assembly Elections 2023 Result LIVE: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा (Tripura election results 2023), मेघालय (Meghalaya election results 2023) और नागालैंड (Nagaland election results 2023) में फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना खत्म हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक, त्रिपुरा और नागालैंड में सत्ता की तस्वीर साफ हो गई है। त्रिपुरा में बीजेपी, तो नागालैंड में NDPP (बीजेपी गठबंधन) की सत्ता में वापसी हो गई है। हालांकि, मेघालय में पेंच फंस गया है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा है जहां पर किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार तीन राज्यों के नतीजों के घोषित होने के बाद भाजपा मुख्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में हमारे कार्यकर्ताओं ने दोगुनी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि मैं त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड की जनता का सिर झुकाकर आभार व्यक्त करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा, "इन राज्यों की जनता ने हमारे साथी सहयोगियों को भरपूर आशीर्वाद दिया है। दिल्ली में भाजपा के लिए कार्य करना कठिन नहीं है लेकिन नॉर्थ ईस्ट में हमारे कार्यकर्ताओं ने दोगुनी मेहनत की है, उनके मेहनत की मैं सराहना करता हूं और धन्यवाद करता हूं।" यह इतिहास रचे जाने का पल


उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव दिलों की दूरी समाप्त होने के साथ नई सोच का प्रतिबिंब है। अब नॉर्थ ईस्ट न ही दिल्ली से दूर है और न ही दिल से दूर। यह नया युग और नया इतिहास रचे जाने का पल है। चुनाव जीतने से ज्यादा मुझे संतोष है कि PM के कार्यकाल में बार-बार नॉर्थ ईस्ट जाकर के लोगों के दिलों को जीता।

पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "आज के नतीजों के बाद कांग्रेस ने छोटा के प्रति अपनी नफरत को फिर से जगजाहिर कर दिया। कांग्रेस कह रही है कि ये तो छोटे राज्य हैं, इनके नतीजे उतना मायने नहीं रखते। जब दिल में ही भारत को जोड़ने की भावना ना हो...तो ऐसे ही बोल निकलते हैं।"


उन्होंने कहा कि कुछ लोग कट्टर की पहचान में लगे हुए हैं। वो बेइमानी भी कट्टरता से करते हैं। ये कट्टर लोग कहते हैं कि मर जा मोदी...मर जा मोदी...देश कह रहा है मत जा मोदी। ऐसे समय में कुछ लोग मोदी की कब्र खोदने में ख्वाहिश कर रहे हैं। लेकिन जहां मौका पड़ता है कमल खिलता ही जा रहा है...खिलता ही जा रहा है। ऐसे विशेष शुभचिंतक भी हैं, जिन्हें यह सोच-सोच कर सिर में दर्द भी होता है कि बीजेपी की जीत का राज क्या है। चुनावों में हुआ बड़ा परिवर्तन


उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव और इन चुनाव परिणामों में देश के लिए, दुनिया के लिए बहुत सारे संदेश हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा, "पहले त्रिपुरा में ये हाल था कि एक पार्टी के अलावा दूसरी पार्टी का एक झंडा तक नहीं लगाया जा सकता था। अगर किसी ने लगाने की कोशिश की तो उसे लहूलुहान कर दिया जाता था। इस बार इन चुनावों में हमने कितना बड़ा परिवर्तन देखा है। अब हम नई दिशा पर चल पड़ा हुआ पूर्वोत्तर देख रहे हैं।"



theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form