UP: कार ने बाइक को मारी टक्कर, बहन और भाई की मौत, 15 फरवरी को हुई थी युवती की शादी
उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के लालगंज इलाके के फतेहपुर रोड स्थित मीठापुर गांव के पास सोमवार को कार की टक्कर से दुर्घटना में घायल हुए भाई बहन की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है।
गुरबक्शगंज थाना इलाके के अटौरा गांव के रहने वाले आशीष (23) अपनी नवविवाहिता बहन केकती (25) को उसकी ससुराल फतेहपुर जनपद के असनी से बाइक से विदा कराकर अपने गांव आ रहा था। इसी दौरान मीठापुर के पास सामने से फतेहपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अचेत अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि उसके भाई आशीष ने जिला अस्पताल से लखनऊ ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
युवती का बीती 15 फरवरी को ही विवाह हुआ था। पिता ने बताया कि वह दूसरी बार ही अपनी ससुराल से मायके आ रही थी। मृतकों के पिता रामकुमार की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।