इण्डियन आइकॉन अवार्ड 2023 से सम्मानित हुए बस्ती के दयाशंकर ओझा
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के विकासखण्ड हर्रैया के तिनौता गांव निवासी दया शंकर ओझा को मंगलवार को इण्डियन आइकॉन अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड बाॅलीवुड अभिनेत्री अमृता राव ने बंगलुरु के ताज होटल में दिया।
वर्तमान में दया शंकर ओझा चंडीगढ़ में स्थापित यूकोड सॉफ्ट सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के संस्थापक और प्रबन्ध निदेशक हैं।ब्लाइंड बिंक संस्था की तरफ से लीडिंग सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कम्पनी इन पंजाब के लिए यह अवार्ड दिया गया है।
दया शंकर ओझा ने बताया कि माता-पिता के आशीर्वाद और कम्पनी में काम करने वाले स्टॉफ की कठिन परिश्रम की वजह से ही इस अवार्ड से सम्मानित होने की उपलब्धि हासिल हुई है।
इससे पहले भी दया शंकर ओझा अमेरिका की एक सुप्रसिद्ध कम्पनी की तरफ से टेक लीडर अवार्ड, टाइम्स ऑफ इण्डिया ग्रुप से टाइम एचीवर्स अवार्ड, इंटरनेट 2.0 आउटस्टैंडिंग आर्गेनाइजेशन अवार्ड सहित कई बड़े अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।