उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के डीएवी पीजी कॉलेज प्रबंधन का तुगलगी फरमान के बाद कॉलेज में छात्रों के शौचालय में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया, जिससे छात्र आक्रोशित हो गए. टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरा लगाने की घटना को छात्रों ने खुद की प्राइवेसी पर हमला करने से जोड़ा है. छात्रों का कहना है कि उनकी प्राइवेसी भंग करने के साथ-साथ कॉलेज प्रबंधन की बुद्धि भी भ्रष्ट हो गई है.
More Read: प्रधानाध्यापक ने स्कूल में किया युवती से दुष्कर्म, धमकी देकर हुआ फरार
वहीं कॉलेज प्रशासन का तर्क है कि शौचालय से लगातार चोरी हो रहे टोटी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. लेकिन छात्रों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन ने शौचालय से सीसीटीवी कैमरे को हटा दिए हैं.
More Read: अमेरिका में लग्जरी जिंदगी जीने वाला वो शातिर चोर! जिसने भारत से हजारों एंटीक चुराए
सोमवार को जब डीएवी पीजी कॉलेज खुला तो छात्रों ने शौचालय में देखा कि ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है. इसकी जानकारी छात्रों ने अन्य छात्रों को दिया. देखते ही देखते मौके पर बडी संख्या में छात्रों की भीड़ जमा हो गई. छात्र नेताओं ने जब इस सम्बन्ध में कॉलेज प्रशासन से बात की तो उनका तुगलगी फरमान सुनकर छात्र आक्रोशित हो गए.
छात्रों का कहना था कि शौचालय में सीसीटीवी कैमरा लगवाकर विद्यालय प्रशासन उनकी निजता का हनन कर रहा है. विद्यालय के प्रार्चाय कह रहे है कि टोटी चोरी के लिए कैमरा लगवाया गया है, जिसके बाद छात्रों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने छात्रों के आक्रोश को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे को शौचालय ने निकलवा दिया. वहीं विद्यालय के प्राचार्य का कहना है कि कैमरे को शौचालय के गेट पर लगाने को कहा गया था, लेकिन गलती से उसे शौचालय के अदंर लगा दिया गया.
जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तो उसे वहां से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे महाविद्यालय में कैमरे लगाए जा रहे है, जिससे की कोई छात्र दीवारो पर कुछ न लिख सके न ही महाविद्यालय परिसर के अंदर का कोई सामान नष्ट हो.
फिलहाल ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. छात्रों के विरोध के कारण कॉलेज प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकारते हुए सीसीटीवी कैमरा का डायरेक्शन बदलने की बात कही है. कॉलेज प्रबंधन के इस आश्वसान के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ है.
More Read:
अलीगढ़: कम कपड़ों में छत पर गई पत्नी तो, पति ने गड़ासे से किए 11 वार, मरने तक करता रहा प्रहार
Gold Smuggling: बैंकॉक से बेंगलुरु पहुंचे यात्री की चप्पल से निकला सोना, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
मंडप में हो रही थी फेरों की तैयारी तभी प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन, बैरंग लौटी बारात