पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी बनाया जाएगा। दो माह बाद आरके विश्वकर्मा का रिटायरमेंट है। आरके विश्वकर्मा शुक्रवार दोपहर दो बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचे।
लखनऊ : डॉ राजकुमार विश्वकर्मा प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक होंगे. उन्हें कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया जा रहा है. पिछले 11 महीने से डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान 31 मार्च को रिटायर हो गए. 1988 बैच के आईपीएस अफसर थे. उन्होंने प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं दी. देवेंद्र सिंह चौहान की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार अफसरों में होती रही है.
उनकी सेवानिवृत्ति के साथ प्रदेश के नये पुलिस मुखिया की तलाश तेज हो गई थी. 1988 बैच के ही चार अफसर डीजीपी पद की रेस में बताए जा रहे थे. इनमें विजय कुमार की सेवानिवृत्ति जनवरी 2024 में है. वहीं डीजी की रेस में एक नाम आनंद कुमार का भी है, वह अप्रैल 2024 में रिटायर होंगे.इसी बैच के अनिल कुमार अग्रवाल जो कि फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, वह अप्रैल और डॉ राजकुमार विश्वकर्मा मई 2023 में रिटायर होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें; अतीक अहमद को सजा सुनाने वाले जज को मिली Y कैटेगरी सिक्योरिटी, जानें क्यों?
माना जा रहा है पुलिस ऐसे किसी अधिकारी को पुलिस विभाग की कमान सौंपेगी, जिसका कार्यकाल लगभग साल भर का हो. एक साल पहले जब मुकुल गोयल को पुलिस महानिदेशक पद से हटाया गया था, तब भी देवेंद्र सिंह चौहान के साथ आरके विश्वकर्मा डीजीपी पद की दौड़ में थे, लेकिन बाजी उनके हाथ से फिसल गई. सरकार ने उनके छोटे कार्यकाल के बावजूद वरिष्ठता के आधार पर उन्हें डीजीपी बनाया है.
DR. R.k. Vishwakarma takes charge as the new DGP of #UPPolice from the former DGP Sri D.S. Chauhan.
— UP POLICE (@Uppolice) March 31, 2023
DGP observed that eradication of mafias, zero tolerance towards crime, techno centric policing & serving the citizens with compassion shall be his topmost priorities. pic.twitter.com/GOd1p2fRdu
रिटायरमेंट से 2 महीनें पहले मिली DGP पद की जिम्मेदारी
दरअसल, आईपीएस राज कुमार विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी पद की जिम्मेदारी उनके रिटायरमेंट से ठीक दो महीनें पहले की गई है. जोकि साल 2023 में होने वाली थी. गौरतलब है कि, आईपीएस राज कुमार विश्वकर्मा पूर्व डीजीपी मुकुल गोयल के बाद दूसरे सबसे सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं. बता दें कि,यूपी के डीजीपी डीएस चौहान का कार्यकाल आज पूरा हो गया है. वे डीजीपी समेत कई पदों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
ये भी पढ़ें; Viral Video : रामनवमी पर बच्चों ने क्यूट अंदाज में गाया, "हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की"...
आरके विश्वकर्मा के नाम पर सहमति
पुलिस महानिदेशक के पद के लिए आरके विश्वकर्मा के चयन के पीछे बड़ी वजह उनकी कार्यशैली और ईमानदार छवि है. वह 15 फरवरी 2020 से डीजी इंटेलीजेंस के पद पर कार्यरत हैं.फिलहाल वह पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष हैं. आरके विश्वकर्मा जौनपुर के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि राज्य शासन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजे गए प्रस्ताव में डॉ राजकुमार विश्वकर्मा का नाम पहले ही भेज चुकी है. यूपी में आईपीएस अफसरों के तबादलों का क्रम जारी है. डीजी कारागार आनंद कुमार बनाए गए कोऑपरेटिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह विजय कुमार को अतरिक्त सतर्कता का चार्ज दिया गया है. एम के बसाल PCL,प्रशांत कुमार को कानून व्यवस्था के साथ EOW का प्रभार सौंपा गया है.
6 IPS अफसरों का हुआ प्रमोशन
वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक, साल 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी एमके बशाल, तनूजा श्रीवास्तव, आईपीएस प्रशांत कुमार, सतीश माथुर के अलावा अंजू गुप्ता और सुभाष चंद्रा को भी एक रैंक का प्रमोशन मिला है. जहां यूपी सरकार ने इन सभी अधिकारियों को भी स्पेशल डीजी बनाया है.
More Read:
दो शादियां करूंगी, थाने में किया हंगामा, पति व प्रेमी को एक साथ रखने की जिद पर अड़ी