महिला का आरोप है कि अब उसके पति द्वारा उससे मारपीट की जाती है उसे अपने भाइयों के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया जाता है। जब वह गर्भवती हो गई तो उस पर जेठ तथा देवर से अवैध सम्बन्धों के लिए दबाव बनाया।
कासगंज: जनपद के थाना जैथरा क्षेत्र के एक गांव की युवती एक वर्ष पूर्व परिवार की मर्जी के खिलाफ घर से भाग कर प्रेम विवाह किया था। कुछ दिन तो सब कुछ अच्छा चलता रहा। अभी मात्र छह महिने ही हंसी खुशी बीते उसके बाद लड़ाई झगड़े के साथ-साथ बात मारपीट तक पहुंच गयी, उसके बाद कहानी आरोप-प्रत्यारोपों तक पहुंच गई और आज मामला थाने तक जा पहुंचा।एटा के जैथरा क्षेत्र के एक गांव की युवती ने कासगंज के युवक से प्रेम विवाह किया था। युवक ने अपने भाइयों के साथ संबंध बनाने के लिए गर्भवती युवती पर दबाव बनाया। जब वह राजी नहीं हुई तो उसका गर्भपात करा दिया। पीड़ित युवती ने पति सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।
जिला कासगंज थाना पटियाली क्षेत्र के थानागांव निवासी नीलेश के साथ युवती ने 16 सितंबर 2022 को मैनपुरी स्थित आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था। नीलेश अपने गांव में रखने लगा, इसके बाद युवती गर्भवती हो गई। युवती का आरोप है कि नीलेश ने अपने बड़े भाई शेर सिंह व छोटे भाई रामराखे के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। दोनों भाई पहले से ही खराब नीयत से देखते थे, इसके बाद जब संबंध नहीं बनाए तो कस्बा पटियाली स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले जाकर गर्भपात करा दिया।
युवती का आरोप है कि इसके बाद भी पति ने अपने भाईयों के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया, जब वह किसी भी हालत में नहीं मानी तो 12 मार्च को गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया गया। तब उसने रात करीब 11 बजे ससुराल से भाग कर अपनी जान बचाई। पीड़िता ने तीनों के खिलाफ तहरीर देकर शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि युवती ने प्रेम विवाह किया था, वह अपने पति पर भाइयों के साथ संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।
More Read:
Naatu Naatu Song: क्या है नाटू नाटू गाने का मतलब, जानें किसने लिखा, कहां शूट हुआ ऑस्कर विनिंग सॉन्ग
शर्मनाक:सहारनपुर में पिता ने दोस्त से करवाया बेटी का बलात्कार, मां ने भी दिया साथ, दोनों गिरफ्तार
Chitrakoot: इंस्टाग्राम पर लड़के के साथ देखा वीडियो, सनकी पिता ने मां-बेटी को गोली से उड़ाया