UP: बस्ती जिले के नए पुलिस अधीक्षक बने गोपाल कृष्ण चौधरी



यूपी पुलिस महानिदेशक मुख्यालय की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक कुल 19 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें 12 IPS और 7 डीएसपी शामिल हैं, जिन्हें इधर से उधर किया गया है. के. सत्यनारायण पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र से पुलिस महानिरीक्षक सीबीसीआईडी मुख्लायल लखनऊ बनाए गए. वहीं प्रभाकर चौधरी सेनानायक, 11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली बनाए गए हैं.


बस्ती: उत्तर प्रदेश में रविवार को एक बार फिर बड़े स्तर पर IPS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. जिससे पुलिस महमके में हलचल हो गई. यूपी पुलिस महानिदेशक मुख्यालय की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक कुल 19  अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें 12 IPS और 7 डीएसपी  शामिल हैं, जिन्हें इधर से उधर किया गया है.



 बस्ती तबादलो के क्रम में एक बार फिर योगी सरकार द्वारा कई आईपीएस अधिकारियों का ट्रान्सफर किया गया, इसी क्रम में बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव को लखनऊ मुख्यालय में प्रतीक्षारत करते हुए ललितपुर के एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी को बस्ती का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया।


 गोपाल कृष्ण चौधरी 2016 बैच के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी माने जाते है,सेवा के क्रम में वे बुलंदशहर के एएसपी, लखनऊ कमिश्नरेट के अपर उपायुक्त,फिर उपायुक्त,उसके बाद ललितपुर के एसपी के पद पर तैनात थे जहां से उनका तबादला बस्ती एसपी के पद पर किया गया, ललितपुर में एक मंदिर से मूर्तियां की चोरी करने वालो की धरपकड़ कर जनता में लोकप्रिय हुए।

इन 12 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

-के. सत्यनारायण पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र से पुलिस महानिरीक्षक सीबीसीआईडी मुख्लायल लखनऊ बनाए गए.

अखिलेश कुमार चौरसिया पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र बनाए गए.


-प्रभाकर चौधरी सेनानायक, 11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली बनाए गए.


-नीरज कुमार जादौन पुलिस अधीक्षक बागपत से पुलिस अधीक्षक बिजनौर बनाए गए


-अर्पित विजयवर्गीय अपर पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर से पुलिस अधीक्षक बागपत बनाए गए.


-दिनेश लसिंह पुलिस अधीक्षक बिजनौर से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ से सम्बद्ध कमिश्नरेट गाजियाबाद (मेडिकल ट्रीटमेंट) बनाए गए.


-आशीष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक बस्ती से प्रतीक्षारत, सम्बद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ

-गोपाल कृष्ण चौधरी पुलिस अधीक्षक ललितपुर से पुलिस अधीक्षक बस्ती बनाए गए.


-अभिषेक कुमार अग्रवाल अपर पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज से पुलिस अधीक्षक ललितपुर बनाए गए.


-शुभम पटेल पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से प्रतीक्षरत, सम्बद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ


-दीक्षा शर्मा अपर पुलिस उपायुक्त/सहायक पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट गाजियाबाद से पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बनाए गए.


-सच्चिदानन्द अपर पुलिस अदीक्षक साइबर अपराध, लखनऊ से अपर पुलिस उपायुक्त अपराध गाजियाबाद कमिश्रनेट बनाए गए.

इन 7 डीएसपी का हुआ ट्रांसफर

-ज्योति यादव पुलिस उपाधीक्षक पीलीभीत से पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस मुरादाबाद बनाई गईं.


-हरिराम यादव पुलिस उपाधीक्षक आरटीसी चुनार मिर्जापुर से पुलिस उपाधीक्षक पी टी एस चालान बनाए गए.


-मनोज कुमार विश्व सहायक सेनानायक 24 वी वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से पुलिस उपाधीक्षक पुलिस अकादमी मुरादाबाद बनाए गए.


-करण सिंह यादव सहायक सेनानायक 33 वी वाहिनी पीएसी झांसी से पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस सुल्तानपुर बनाए गए.


-वीरेंद्र कुमार यादव सहायक सेनानायक 44 24 वी वाहिनी पीएसी मेरठ से पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस मेरठ बनाए गए.


-इश्तियाक अहमद सहायक सेनानायक 48 वी वाहिनी पीएसी सोनभद्र से पुलिस उपाधीक्षक के लिए चुनाव बनाए गए.

-अरशद जमाल सिद्दीकी सहायक सेनानायक 10 वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी से पुलिस उपाधीक्षक आरटीसी चुनार मिर्जापुर बनाए गए.


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form