उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला में पति ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात के बाद पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रोरावर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मामूद नगर की इकरा लॉज गली नंबर 5 में रविवार रात गोश्त यानी मीट नहीं लाने पर घर में पत्नी ने झगड़ा किया। पति का पारा हाई चढ़ गया, उसने पत्नी की चाकू से गर्दन काट कर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया आस-पास के लोगों ने आरोपी हत्यारे पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
ये भी पढ़ें: दो शादियां करूंगी, थाने में किया हंगामा, पति व प्रेमी को एक साथ रखने की जिद पर अड़ी
मां की सामने हत्या होते देखे छोटे-छोटे बच्चों की चीख निकल गई। जिसे सुनकर आस-पास के लोग पहुंच गये। घटना की जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रुम को दी। सूचना पर इलाका पुलिस की मौके पर पहुंच गई। लोगों ने आरोपी पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक महिला की बेटी ने घटना को अपनी आंखों से देखा और उसने बताया कि मम्मी पापा में गोश्त को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते पापा ने मम्मी की गर्दन काट कर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें:भोजपुरी सिंगर समर सिंह पर हत्या का केस दर्ज
मोहल्ला मामूद नगर निवासी सगीर अपनी पत्नी गुड्डो 30 वर्षीय और 3 बच्चों के साथ रहता है। परिवार के लोगों ने बताया कि युवक सुबह घर से मजदूरी करने जा रहा था, महिला ने घर के लिए मीट मगांया। युवक रात को घर आया, तो मीट न लेकर आने पर दंपति में झगड़ा शुरू हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक ने अपनी पत्नी गुड्डो की चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी।मौहल्ले वालों को मानना है कि आरोपी पति को मजदूरी से इतना पैसा नहीं मिला था कि वह मीट ला पाता। पति-पत्नी में इससे ही झगड़ा बढ़ा और गुस्से में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें;
गाजियाबाद में गजब का चोर! चोरी के पैसों से करता था गांव का विकास, कराता था गरीब लड़कियों का शादी
UP News: छह महीने पहले 'बाबू-सोना' अब बोला तुम्हें उनके साथ है सोना, मना करने पर दी खौफनाक सजा
चार बच्चों की मां के प्यार में युवक हुआ दीवाना, थाने में खा लिया जहर; पुलिस के छूटे पसीने