उत्तर प्रदेश में रामपुर के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी निवासी बिजली कर्मी राजीव कुमार (27) की हत्या उसकी पत्नी ने सुपारी देकर करा दी है। राजीव खौद बिजलीघर में लाईन कुली के पद पर तैनात था। पुलिस ने राजीव का शव शहजादनगर थाना क्षेत्र के अहमदाबाद गांव के जंगल से बरामद कर लिया है। हत्या के बाद उसके शव को झाड़ियों के नीचे दबा दिया गया था। राजीव के भाई ने उसकी पत्नी और अपने तहेरे भाई सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
राजीव के भाई चंद्रपाल सिंह का आरोप है कि राजीव के संबंध उसकी पत्नी सीमा से अच्छे नहीं थे। उसके रिश्ते राजीव के तहेरे भाई राहुल के साथ बन गए थे। सीमा राजीव को रास्ते से हटाकर उसकी जगह पर नौकरी हासिल करना चाहती। सीमा और राहुल ने मिलकर राजीव को रास्ते से हटाने की साजिश रची। उसको गायब कराकर सीमा ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करा दी थी। पुलिस को जब राहुल पर संदेह हुआ तो पूछताछ में उसने सच उगल दिया।
उसने बताया कि सीमा ने 1.62 लाख रुपये की सुपारी अरुण, रवि और सतीश को दी थी। तीनों राजीव को 27 फरवरी को शहजादनगर थाना क्षेत्र के अहमदाबाद गांव ले गए जहां उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को झाड़ियों के पीछे छुपा दिया। 28 फरवरी को सीमा ने राजीव की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस की पूछताछ में सीमा ने बताया कि उसका पति शराबी और जुआरी था. काफी लोगों का उस पर कर्जा भी था. शराब पीकर उसको परेशान करता था. पड़ोस में रहने वाले तहैरा देवर राहुल से उसे प्यार हाे गया था. राहुल और सीमा ने मिलकर राजीव काे रास्ते से हटाने की योजना बनाई. याेजना थी कि पति के न हाेने पर सीमा काे नौकरी मिल जाएगी.
मुख्य आरोपी राजीव कुमार की पत्नी सीमा, उसके प्रेमी राहुल और सतीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अरुण और रवि दो आराेपी अभी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह ने बताया सीमा ने बताया था कि उसका पति राजीव कुमार 27 फरवरी से लापता है. उसी दिन राजीव की हत्या करा दी गई थी.
More Read:
वरमाला के बाद स्टेज पर ही दुल्हन के सामने गिर पड़ा दूल्हा, कुछ ही देर में तोड़ दिया दम; जानिए
UP: कलयुगी बेटे ने की मां की निर्मम हत्या वीडियो बनाकर बहन को भेजा ; जानिए क्यों किया ऐसा ..