वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर दो मोटर साइकिलों की आमने सामने भिडंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
उत्तर प्रदेश के बस्ती में सोनहा थाना क्षेत्र के कनेथू निवासी हिमांशु मिश्र 20 पुत्र प्रदीप मिश्र मंगलवार की शाम अपनी मां जो आशा कर्मी को घर वापस लाने जिला महिला अस्पताल बस्ती जा रहे थे। अभी वह वाल्टरगंज थाना क्षेत्र बरहुआ पोखरे के निकट पहुंचे ही थे कि बस्ती की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक से भिडंत हो गई।
दुर्घटना में दूसरी बाइक पर सवार दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।दूसरी बाइक पर सवार मृतकों की शिनाख्त जियालाल 30 पुत्र कन्हैया लाल ग्राम पुरानी बाजार तुलसीपुर जनपद बलरामपुर व सूरज 20 पुत्र मुरली ग्राम गुलजार पुरवा देवता गाना जनपद गोंडा के रूप में हुई है।