बेटे ने की मां की निर्मम हत्या वीडियो बनाकर बहन को भेजा ; जानिए क्यों किया ऐसा ..
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां बीती रात गहने और रुपयों के लिए बेटे ने अपनी मां के सिर पर सिलबट्टा से वार करके उसकी हत्या कर दी। इसके बाद घर में ताला बंद कर भाग निकला। हत्या के बाद उसने अपनी बहन को वीडियो भेजा। कहा कि मां मुझे माफ कर दो, मुझसे गलती हो गई। घर से गहने व रुपये भी चुराए हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जगनेर थाना एवं कस्बा निवासी सुभाष बिंदल की घर के बाहर ही बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। घर में पत्नी सुनीता (46), बेटी शिवानी हैं। छोटा बेटा शिवम दिल्ली में पढ़ाई करता है। शिवानी की शादी भरतपुर में हुई है। सुभाष ने बताया कि बुधवार की सुबह वह व्यापार के सिलसिले में आगरा आए थे। घर पर पत्नी शिवानी और बेटा शिवम थे। जब उनके पास वीडियो आया था वे दंग रह गए। उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता को फोन मिलाया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उसने पड़ोसी को बात कराने के लिए फोन किया। पड़ोसी सुभाष के घर पहुंचा तो वहां ताला लगा था।
शिवानी ने जब वीडियो देखा तो वह सन्न रह गई। उसने अपने रिश्तेदार और पिता को फोन किए। वीडियो में वह घटना करने के बाद अपनी मां से माफी मांग रहा था, उसने इस वारदात में चार अन्य लोगों के नाम भी लिए हैं। एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि बेटे ने मां की किसी भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी है। पुलिस आरोपी शिवम और अन्य की तलाश में जुटी है।
नशे का आदी हो चुका था शिवम
घटना की जानकारी शिवानी ने पुलिस को दी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सुभाष बिंदल के घर के बाहर ताला लगा था। ताला तोड़ा और सुनीता का शव बेड पर पड़ा मिला। सिर में चोट के निशान थे। घर की अलमारी खुली थी और उसमें से नकदी और ज्वेलरी गायब थी।सुभाष बिंदल ने पुलिस को बताया कि शिवम नशाखोरी का आदी हो चुका था।