प्यार में धोखा खाई नाबालिग ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उधर, आरोपी प्रेमी सऊदी अरब भाग गया है। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है।
सहारनपुर: प्यार में धोखा खाने के बाद 27 फरवरी को पेट्रोल डालकर आग लगाने वाली नाबालिग आखिरकर 16 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गई। मृतक के परिजनों के द्वारा इस पूरे मामले के लिए एक युवक को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की अश्लील फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। इसी के चलते बेटी ने यह खौफनाफ कदम उठाया है।
परिजनों ने बताया कि 2 साल से बेटी का अफेयर चल रहा था। युवती देहात कोतवाली के कांशीराम कॉलोनी की निवासी थी और उसे गागलहेड़ी के गांव माजरी में रहने वाले तैय्यब से उसका अफेयर चल रहा था। आरोपी शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। इसी बीच आरोपी ने धोखे से उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। किशोरी जब प्रेमी से शादी के लिए दबाव बनाती तो आरोपी आनाकानी करता और बाद में उसने दोनों के अलग-अलग बिरादरी होने का बहाना बनाकर शादी से इंकार कर दिया।
बताया गया कि जब किशोरी ने शादी से इंकार करने पर नाराजगी जताई तो उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दिया गया। जिसके बाद किशोरी ने 27 फरवरी की शाम को पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। आग लगने से किशोरी 85 फीसदी तक जल गई थी। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां तबीयत बिगड़ने पर उसे मेरठ रेफर किया गया। नाबालिग का इलाज मेरठ में चल रहा था और यहीं उसकी मौत हुई। मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक चार माह पहले सऊदी अरब चला गया था।
वहीं से उसने फोटो और वीडियो वायरल किए। मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया गया है।देहात कोतवाली प्रभारी मनोज चाहल ने बताया कि तैय्यब के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को विदेश से लाने की जल्द भी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मामले में एक बार पंचायत भी हुई
इस मामले में जब आरोपी सऊदी अरब चला गया और उसने वहां से नाबालिग के अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किए तो इस मामले में गांव माजरी में एक पंचायत हुई। पंचायत में आरोपी के परिजनों ने जिम्मेदारी ली थी कि अब उसके फोटो प्रसारित नहीं होंगे। बावजूद इसके आरोपी फोटो प्रसारित करता रहा, जिस कारण नाबालिग ने खुद को आग लगाई थी।