उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 10वीं पास मजदूर को आयकर विभाग ने 8 करोड 64 लाख रुपए की रिकवरी का नोटिस भेजा है। मजदूर अंकुर को आयकर विभाग द्वारा भेजा गया नोटिस अब जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करने वाले एक मजदूर को आयकर विभाग (Income Tax) ने 8 करोड़ 64 लाख की रिकवरी का नोटिस भेज दिया है. नोटिस मिलने के बाद मजदूर के होश उड़ गए और उसने न्याय की गुहार लगाते हुए बुलंदशहर एसएसपी के दफ़्तर का दरवाज़ा खटखटाया है. नोटिस मिलने के बाद मजदूर को इस बात का पता चला कि उसके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया गया और इसलिए उसे इतनी बड़ी उगाही का नोटिस मिला है.
दरअसल, गुलावठी क्षेत्र के गांव बराल में रहने वाले अंकुर कुमार के दस्तावेजों पर कोई कंपनी संचालित बताई जा रही है जबकि अंकुर गांव के आसपास में ही मजदूरी करके जीवन-यापन करता है. अंकुर ने एसएसपी को शिकायती चिट्ठी देते हुए बताया कि उसने वर्ष 2017 में हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी, जबकि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है.थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत निवासी दो व्यक्तियों को आयकर विभाग का नाटिस प्राप्त होने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की बाइट #UPPolice pic.twitter.com/onDvkAZgxj
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) March 21, 2023
Bulandshahr, UP | A labour in Baral village, received a notice from Income Tax department for recovery of Rs 8 crores. He had suspicion that his documents were misused in Delhi where he went a few days ago regarding a job & submitted his documents at a company. Probe on:SSP(20.3) pic.twitter.com/kj5y9gXck8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 21, 2023
बैंक में नहीं है कोई खाता
अंकुर ने बताया कि आरोपी ने उससे शैक्षिक दस्तावेज और अन्य प्रमाण पत्र ले लिए जबकि इस दौरान उससे कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी कराए गए. पीड़ित ने बताया कि उसके दो दिन बाद उसके दस्तावेज तो वापस कर दिए गए मग़र उसे नौकरी नहीं मिल सकी. वहीं, पीड़ित के होश उस वक्त फाख्ता हो गए जब उसे आयकर विभाग की ओर से एक नोटिस प्राप्त हुआ.
ये भी पढ़ें; बुलंदशहर में बेटी ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दी मां-बाप की हत्या,वजह जान आप गुस्से पर काबू नहीं रख पाएंगे
विभाग के अनुसार उसने अपने एक अकाउंट से करोड़ो रुपए का लेनदेन किया है, लेकिन टैक्स नहीं भरा.उसने बताया कि दस्तावेजों पर एक बैंक खाता खोला गया और उससे 8.64 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है.
ये भी पढ़ें;दो शादियां करूंगी, थाने में किया हंगामा, पति व प्रेमी को एक साथ रखने की जिद पर अड़ी
जबकि उसने न तो कोई बैंक खाता खुलवाया और न ही कोई व्यापार किया है. फिलहाल पीड़ित ने मामले में बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने पूरे प्रकरण में सीओ सिकंदराबाद विकास प्रताप चौहान को जांच सौंपते हुए दोषियों पर जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
More Read;
छह महीने पहले 'बाबू-सोना' अब बोला तुम्हें उनके साथ है सोना, मना करने पर दी खौफनाक सजा
चार बच्चों की मां के प्यार में युवक हुआ दीवाना, थाने में खा लिया जहर; पुलिस के छूटे पसीने
Akanksha Dubey की मां का बड़ा आरोप, बोलीं- सिंगर समर सिंह और उसके भाई ने कराई है हत्या! FIR दर्ज
बस्ती में दर्दनाक हादसा, दो बाइक की भिड़ंत के बाद गिरे लोगों पर चढ़ गया ट्रक, 3 की मौके पर मौत
किस देश से आती हैं आईपीएल की चीयरलीडर्स, कितनी होती है इनकी सैलरी; जानिए सबकुछ
UP: पत्नी ने मंगाया गोश्त, न लाने पर बढ़ा झगड़ा, पति ने बच्चों के सामने काटा महिला का....
प्रेमिका से मिलने गए युवक को प्रेमिका के परिजनों ने की कुटाई; मौत