Viral News: Akanksha Dubey की मां का बड़ा आरोप, बोलीं- सिंगर समर सिंह और उसके भाई ने कराई है हत्या! FIR दर्ज



Akanksha Dubey की मां का बड़ा आरोप, बोलीं- सिंगर समर सिंह और उसके भाई ने कराई है हत्या! FIR दर्ज 

Viral News:  भोजपुरी एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने रविवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल में फंदे के सहारे आकांक्षा का शव लटकता हुआ मिला. वहीं, आकांक्षा की मौत के बाद अब उनकी मां मधु दुबे ने सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. उन्‍होंने कहा कि संजय सिंह और उसके भाई ने 21 मार्च को आकांक्षा को जान से मरवाने की धमकी दी थी और 25 मार्च को उसने हत्या करा दी.

इतना ही नहीं आकांक्षा की मां ने ये भी आरोप लगाया कि समर सिंह लगातार आकांक्षा दुबे को टॉर्चर करता था और उसे काम के बदले पैसे भी नहीं देता था. इसके साथ ही किसी और के साथ काम नहीं करने का भी दबाव बनाता था. बता दें कि हाल में ही आकांक्षा दुबे ने सिंगर समर सिंह के साथ अपने रिश्तों का खुलासा किया था.




कोई बैठ के कैसे लगा सकता है फांसी

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने कहा की देर रात तक वह पार्टी करके आई थी जिसके बाद उसका होटल में उसका शव मिला। उन्होंने कहा कि देखकर कहीं से ऐसा नहीं लग रहा था कि उसने आत्महत्या की है, क्योंकि उसकी दोनों पैर मुड़े हुए थे और बिस्तर के नीचे लटक रहे थे। मधु दुबे ने यह भी आरोप लगाया कि उसे काम के बदले पैसे नहीं दिए जा रहे थे।



पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगा सच

एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी. फिलहाल परिवार वाले और उनके करीबियों से बातचीत की जा रही है. ये आत्महत्या या हत्या इस एंगल से भी जांच जारी है. बता दें कि आकांक्षा दुबे का फोन भी कई राज खोल सकता है.

More Read:Akanksha Dubey Suicide: आकांक्षा दुबे की किस डर की बात जानती थी काजल राघवानी, डिम्पल ने कहा कोई तो कातिल होगा जरूर

जानिए कौन हैं समर सिंह

भोजपुरी सिनेमा अभिनेत्री आकांक्षा दूबे सुसाइड केस में आजमगढ़ के मेंहनगर में रहने वाले समर सिंह उर्फ खल्लू का नाम सामने आया है। वार्ड नंबर आठ में इनका परिवार रहता है। समर सिंह तीन भाईयों में सबसे छोटे हैं। समर के दो भाई घर पर ही रहते हैं। 1987 में समर सिंह के पिता आजाद सिंह पर वंशराज यादव की हत्या का आरोप लगा था। जिसके बाद वंशराज यादव के परिजनों ने आजाद सिंह की भी हत्या कर दी थी।

More Read: ब्यॉयफ्रेंड से शादी की जिद पर अड़ी बेटी, बोली- सरकारी टीचर हूं, फैसले खुद ले सकती हूं.... गुस्से में पापा ने मार दी गोली.

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दूबे सुसाइड केस में नाम सामने आने के बाद आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले समर सिंह के करीबियों ने इस मामले पर कुछ भी बोलने में चुप्पी साध ली है। आकांक्षा दूबे की मां ने काशी के सारनाथ थाने में सिंगर समर सिंह उनके भाई और सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज कराते हुए हत्या का आरोप लगाया है।

More Read: Akanksha Dubey Suicide: आकांक्षा दुबे की किस डर की बात जानती थी काजल राघवानी, डिम्पल ने कहा कोई तो कातिल होगा जरूर

समर सिंह पर बेटी का धोखा देने का आरोप लगाया है उससे भोजपुरी सिनेमा एक बार फिर से सुर्खियों में है। आकांक्षा की मां मधु दूबे ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बेटी को तीन साल से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

More Read:चार बच्चों की मां के प्यार में युवक हुआ दीवाना, थाने में खा लिया जहर; पुलिस के छूटे पसीने

अभिनेत्री ने कुछ दिन पहले वैलेंटाइन डे पर अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था। उन्होंने अपने को-स्टार समर सिंह के साथ फोटो पोस्ट करते हुए हैप्पी वैलेंटाइन्स डे लिखा था। सुसाइड के बाद आकांक्षा का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है।


इसमें उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, 'मोहब्बत तो तुझसे थी, लेकिन तेरी मोहब्बत ने जोर से खींच के तमाचा मार ही दिया मुझे।' उनकी फोटोज पर यूजर्स ने कमेंट्स भी किया था कि आखिर किसने उन्हें धोखा दे दिया। वहीं इस पूरे मामले में समर सिंह के करीबियों ने चुप्पी साध ली है। इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।

More Read:

ब्यॉयफ्रेंड से शादी की जिद पर अड़ी बेटी, बोली- सरकारी टीचर हूं, फैसले खुद ले सकती हूं.... गुस्से में पापा ने मार दी गोली.

Mathura News: चार बच्चों की मां के प्यार में युवक हुआ दीवाना, थाने में खा लिया जहर; पुलिस के छूटे पसीने

Basti News:बस्ती जिले में हुआ भीसड़ सड़क हादसा, बाइक से टकरा कर बचे तो ट्रक ने कुचला: तीन की मौत, तीन घायल

Cmyogi Visit in Basti: बस्ती पहुंचे सीएम योगी अदित्यनाथ ने किया पूर्व एमएलसी वाईडी सिंह की प्रतिमा का अनावरण...

Akanksha Dubey Suicide: आकांक्षा दुबे की किस डर की बात जानती थी काजल राघवानी, डिम्पल ने कहा कोई तो कातिल होगा जरूर

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form