Akanksha Dubey की मां का बड़ा आरोप, बोलीं- सिंगर समर सिंह और उसके भाई ने कराई है हत्या! FIR दर्ज
Viral News: भोजपुरी एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने रविवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल में फंदे के सहारे आकांक्षा का शव लटकता हुआ मिला. वहीं, आकांक्षा की मौत के बाद अब उनकी मां मधु दुबे ने सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि संजय सिंह और उसके भाई ने 21 मार्च को आकांक्षा को जान से मरवाने की धमकी दी थी और 25 मार्च को उसने हत्या करा दी.
इतना ही नहीं आकांक्षा की मां ने ये भी आरोप लगाया कि समर सिंह लगातार आकांक्षा दुबे को टॉर्चर करता था और उसे काम के बदले पैसे भी नहीं देता था. इसके साथ ही किसी और के साथ काम नहीं करने का भी दबाव बनाता था. बता दें कि हाल में ही आकांक्षा दुबे ने सिंगर समर सिंह के साथ अपने रिश्तों का खुलासा किया था.
UP | Bhojpuri actress (Akanksha Dubey) died by suicide in a hotel. She came from a party on the night of death. There are a few videos of her on Instagram where she was upset & crying.The door was locked from inside, there is no foul play: Santosh Singh, Addl CP, Varanasi (27/03) pic.twitter.com/OzgJeMJ36p
— ANI (@ANI) March 28, 2023
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने कहा की देर रात तक वह पार्टी करके आई थी जिसके बाद उसका होटल में उसका शव मिला। उन्होंने कहा कि देखकर कहीं से ऐसा नहीं लग रहा था कि उसने आत्महत्या की है, क्योंकि उसकी दोनों पैर मुड़े हुए थे और बिस्तर के नीचे लटक रहे थे। मधु दुबे ने यह भी आरोप लगाया कि उसे काम के बदले पैसे नहीं दिए जा रहे थे।
Akanksha Dubey की मां का बड़ा आरोप, बोलीं- सिंगर समर सिंह और उसके भाई ने कराई है हत्या #AkankshaDubey pic.twitter.com/pDDaTDkPXj
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) March 27, 2023
एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी. फिलहाल परिवार वाले और उनके करीबियों से बातचीत की जा रही है. ये आत्महत्या या हत्या इस एंगल से भी जांच जारी है. बता दें कि आकांक्षा दुबे का फोन भी कई राज खोल सकता है.
जानिए कौन हैं समर सिंह
भोजपुरी सिनेमा अभिनेत्री आकांक्षा दूबे सुसाइड केस में आजमगढ़ के मेंहनगर में रहने वाले समर सिंह उर्फ खल्लू का नाम सामने आया है। वार्ड नंबर आठ में इनका परिवार रहता है। समर सिंह तीन भाईयों में सबसे छोटे हैं। समर के दो भाई घर पर ही रहते हैं। 1987 में समर सिंह के पिता आजाद सिंह पर वंशराज यादव की हत्या का आरोप लगा था। जिसके बाद वंशराज यादव के परिजनों ने आजाद सिंह की भी हत्या कर दी थी।
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दूबे सुसाइड केस में नाम सामने आने के बाद आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले समर सिंह के करीबियों ने इस मामले पर कुछ भी बोलने में चुप्पी साध ली है। आकांक्षा दूबे की मां ने काशी के सारनाथ थाने में सिंगर समर सिंह उनके भाई और सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज कराते हुए हत्या का आरोप लगाया है।
समर सिंह पर बेटी का धोखा देने का आरोप लगाया है उससे भोजपुरी सिनेमा एक बार फिर से सुर्खियों में है। आकांक्षा की मां मधु दूबे ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बेटी को तीन साल से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
More Read:चार बच्चों की मां के प्यार में युवक हुआ दीवाना, थाने में खा लिया जहर; पुलिस के छूटे पसीने
अभिनेत्री ने कुछ दिन पहले वैलेंटाइन डे पर अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था। उन्होंने अपने को-स्टार समर सिंह के साथ फोटो पोस्ट करते हुए हैप्पी वैलेंटाइन्स डे लिखा था। सुसाइड के बाद आकांक्षा का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है।
इसमें उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, 'मोहब्बत तो तुझसे थी, लेकिन तेरी मोहब्बत ने जोर से खींच के तमाचा मार ही दिया मुझे।' उनकी फोटोज पर यूजर्स ने कमेंट्स भी किया था कि आखिर किसने उन्हें धोखा दे दिया। वहीं इस पूरे मामले में समर सिंह के करीबियों ने चुप्पी साध ली है। इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।
More Read: