संभल के अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला को मच्छरों ने काटा, इसे देख महिला के पति ने ट्वीट करके यूपी पुलिस से मदद मांग ली। अब उसे क्या पता था कि यूपी पुलिस उसके ट्वीट को इतनी गंभीरता से ले लेगी। ट्वीट देख पुलिस मुख्यालय ने संभल पुलिस को निर्देश दे दिया, फिर क्या था, डायल-112 पुलिस कुछ ही देर में मच्छरों से निदान का सामान लेकर खुद अस्पताल में पहुंच गई।
योगी सरकार में पुलिस की कार्रवाई से जहां बदमाश पुलिस के एनकाउंटर से थर-थर कांप रहे हैं। वहीं यूपी पुलिस का एक दिल पिघला देने वाला ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्वीट में पुलिस का मानवीय चेहरा देखकर आपका भी दिल बाग-बाग हो जाएगा। दरअसल, नर्सिंग होम में मच्छरों से निजात दिलाने के लिए यूपी पुलिस स्वयं मॉस्किटो क्वॉइल लेकर पहुंची। पुलिस का यह रूप देखकर लोगों का दिल भर आया और कुछ लोगों ने कमेंट कर कहा- मानव सेवा का इससे बेहतर उदारण नहीं मिल सकता।
आधी रात में युवक की गर्भवती पत्नी को मच्छरों ने सताया. मच्छरों से निजात पाने के लिए युवक ने यूपी पुलिस और संभल पुलिस को ही ट्वीट कर डाला. असद ने यूपी पुलिस के 112 और संभल पुलिस को ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरी पत्नी ने चंदौसी के हरि प्रकाश नर्सिंग होम में एक नन्ही परी को जन्म दिया है. लेकिन मेरी पत्नी यहां पर दर्द से पीड़ित है.'
युवक ने लिखा, 'बहुत ज्यादा मच्छर भी काट रहे है. कृपया मुझे तत्काल मॉर्टिन कॉइल उपलब्ध कराई जाए.' इसके बाद यूपी पुलिस के 112 के ट्विटर अकाउंट की तरफ से युवक को रिप्लाई किया गया और कुछ ही देर में संभल जिले की डॉयल 112 की पीआरवी 3955 मॉर्टिन कॉइल लेकर अस्पताल पहुंच गई.
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने ट्वीट करने वाले युवक असद खान को मच्छरों से निजात दिलाने के लिए मॉर्टिन कॉइल युवक को सौंपी. इसके बाद युवक ने संभल पुलिस के पुलिसकर्मियों का दिल से धन्यवाद किया. वही इसके बाद युवक ने एक बार फिर 112 को ट्वीट करते हुए तुरंत मामले का संज्ञान लेने और मार्टिन क्वाईल उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद किया है।
असद का कहना है कि उस समय रात के 2.45 बज रहे थे तो मैंने सोचा कि भाई को फोन तो नहीं किया जा सकता है, फिर मेरे दिमाग में यूपी पुलिस को ट्वीट करने का विचार आया और मेरे ट्वीट करते ही कुछ ही देर में दूसरी तरफ से फीडबैक मिला, तुरंत ही शिकायत को स्वीकार किया और पुलिस मौके पर आई और मुझसे मेरी जरूरत के बारे में पूछा गया.
आधी रात को यूपी पुलिस से ट्वीट करके मच्छरों से निजात दिलाने के लिए मदद करने वाले युवक के द्वारा यूपी पुलिस और संभल पुलिस का धन्यवाद करने के बाद मिले संतोषजनक जवाब के बाद अब यूपी पुलिस की तरफ से भी एक ट्वीट किया गया है। जिसमें लिखा गया है... माफियाओं से लेकर मच्छर तक का निदान...
More Read: IAS IPS Village: उत्तर प्रदेश का अजूबा गांव जो पैदा करता है IAS, IPS; 75 परिवार, 47 अफसर
यूपी पुलिस के ट्वीट करते ही यह पोस्ट तुरंत ही वायरल हो गया और लोग यूपी पुलिस के इस कार्य की खूब सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- योगी जी की ऐसी सेवाओं के कारण आज पूरा देश इनका मुरीद है। आलम यह है कि इस देश का हर प्रदेशवासी चाहता है कि मुख्यमंत्री हो तो योगी आदिनाथ जी जैसा हो। वहीं दूसरे यूजर ने लिका- अति सुंदर और मानवीय व्यवहार प्रस्तुत किया है आपने उम्मीद है कि ऐसे ही सज्जन नागरिकों के साथ भी करेंगे।
More Read:
Uttrakhand : अचानक अर्थी से उठ खड़ा हुआ मुर्दा, लोगो की फटी रह गई आंखें
बस्ती: सरसों के खेत में मिली थी महिला की लाश ; कातिल अभियुक्त 24 घंटे के अन्दर हुआ गिरफ्तार; जानिए