ट्रेन में कभी घूमे हैं? यूपी-बिहार की ट्रेनों में सफर करने वाले लोग पानी का दर्द जानते हैं. उनकी अक्सर शिकायत होती है कि ट्रेन के टॉयलेट में पानी खत्म हो गया है. लोग शिकायत करते-करते थक जाते हैं, चीजें नहीं सुधरती हैं. सोशल मीडिया के जमाने में लेकिन बात सबकी सुनी जाती है. अरुण नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपनी ऐसी पीड़ा शेयर की कि लोग मजे लेने लगे. उनकी परेशानी पर लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं.
देश के लोगों के लिए अगर यात्रा की बात आती आती है तो भारतीय रेलवे उनके जीवन का अहम हिस्सा बन गई है. लोग समस्याओं की शिकायत भी करते हैं और उसका निवारण भी होता है. इसी कड़ी में एक ऐसा ट्वीट वायरल हो गया जिसमें एक यात्री ने अजीबोगरीब शिकायत की है.
अरुण नाम के शख्स का ट्वीट वायरल है, उसने लिखा: पद्मावत एक्सप्रेस (14207) में सफर कर रहा, टॉयलेट गया तो वहां पानी ही नहीं आ रहा। अब मैं क्या करूं? वापस आ गया और सीट पर रोक कर बैठा हूं, ट्रेन भी 2 घंटे लेट चल रही है।
अरूण के ट्वीट पर रेलवे सेवा ने रिप्लाई दिया: असुविधा के लिए खेद है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/यूटीएस नंबर) और मोबाइल नंबर वैकल्पिक रूप से DM के माध्यम से हमारे साथ साझा करें। आप अपनी शिकायत सीधे indianrailways.gov.in पर भी शीघ्र निवारण के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर शख्स का यह ट्वीट जमकर वायरल हो गया. लोग रेलवे सेवा के जवाब देने से पहले ही इस पर प्रतिक्रिया देने लगे और उस शख्स की मौज लेने लगे. हालांकि थोड़ी ही देर में उस पर रेलवे सेवा का जवाब भी सामने आया है.इस शख्स के ट्विटर हैंडल पर जाने के बाद एक और ट्वीट मिला जिसके माध्यम से उसने लिखा कि धन्यवाद भारतीय रेल. लोग इस बात के कयास निकालने लगे कि शिकायत के बाद शायद उस टॉयलेट में पानी पहुंच गया है. फिलहाल यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है.
यूजर्स ने ऐसे लिए मजे
एक यूजर ने लिखा- अरुण की शिकायत जायज है। दूसरे ने कहा- दूसरे कोच में चले जाते भाई। वहीं, तीसरे ने लिखा- इसे WHO के सामने उठाओ। जबकि एक और यूजर ने लिखा- नहीं, इसे UN में ले जाओ। एक अन्य यूजर ने कहा- रेलवे इस ओर जल्दी से ध्यान दे नहीं तो गड़बड़ हो सकती है ट्रेन में।
अमृता ने लिखा- संकट का समय है अरुण जी के लिए, मैं उनके धैर्य की दाद देती हूं। किशन ने कहा- चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही है अरुण जी के। वकील साहब लिखते हैं- इतनी इमरजेंसी थी तो किसी पड़ोसी से पानी मांग के काम पूरा कर लेते। वहीं, कृष्ण कुमार ने कहा- स्वच्छता अभियान में आपने जो सराहनीय योगदान दिया है उस पर सभी भारतीयों को आप पर गर्व है।
अरुण नाम के एक यूज़र ने लिखा,भाई रोक के मत बैठियो. थंम्स अप, पेप्सी, छाछ जो मिले धो लेना। रवि नाम के यूजर ने लिखा, भाई बिस्लेरी की बॉटल ले लो, रोको मत। दूसरे यूजर ने रिप्लाई किया, जहां ट्रेन दो स्टेशनों के बीच में खेतों के साथ खड़ी हो जाए वहीं पर उतर के अपना चांस ले लियो।
अगर ट्रेन के चलने से पहले काम हो गया तो ठीक नहीं तो बस पकड़कर गाजियाबाद पहुंच जाइए। दूसरा ऑप्शन रेल मंत्री को मैसेज दे दो की ट्रेन में पानी नहीं है वह खुद आकर के भरवा देंगे। एक यूजर ने लिखा, जब तक बुलेट ट्रेन न चले जावे तब तक रोक कर रखना… डॉ. स्मित नाम के यूजर ने ट्वीट किया, मुस्कुराइए आप अमृत काल में है।