उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के राठ कोतवाली में शादी के जोड़े में कोतवाली पहुंची नवविवाहिता ने हंगामा किया। पति व प्रेमी को एक साथ रखने की जिद पर अड़ी। महिला सिपाहियों से भी हाथापाई की।
हमीरपुर। कोतवाली में मंगलवार की दोपहर एक नवविवाहिता ने सीओ और कोतवाल के सामने जमकर बवाल मचाते हुए हंगामा काटा। समझाने पहुंची महिला सिपाहियों के साथ भी नवविवाहिता ने बदसलूकी कर हाथापाई कर दी। महिला सिपाही का मोबाइल भी तोड़ कर फेंक दिया। वह अपने पति के अलावा अपने प्रेमी को भी साथ रखने की जिद कर रही थी। परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे जहां उसने जमकर उत्पात मचा बवाल काटा। कोतवाल का कहना है कि नवविवाहिता की मानसिक स्थिति सही नहीं है।
More Read: किस देश से आती हैं आईपीएल की चीयरलीडर्स, कितनी होती है इनकी सैलरी; जानिए सबकुछ
कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव निवासी नवविवाहिता के पति ने बताया कि उसका विवाह बीते 18 फरवरी 2022 को झांसी जनपद की चिरगांवसिया गांव की युवती के साथ हुआ था। बताया शादी के बाद उसकी पत्नी फोन पर अपने प्रेमी गुड्डू राजपूत निवासी जालौन से बात करने लगी। फोन पर बात करते समय उसका प्रेम परवान चढ़ गया। बीते दिन उसकी पत्नी पेट दर्द का बहाना कर बसेला से राठ कस्बे में आकर अपने प्रेमी के साथ भागने की फिराक में भी थी।
More Read: बस्ती में दर्दनाक हादसा, दो बाइक की भिड़ंत के बाद गिरे लोगों पर चढ़ गया ट्रक, 3 की मौके पर मौत
बताया कि मंगलवार को पत्नी शादी के जोड़े में वरमाला लेकर कोतवाली में अपने प्रेमी के साथ विवाह करने की जिद कर रही है। उसकी पत्नी काजल के मायके वाले भी आ गए हैं। वहीं शादी के लाल जोड़े में नवविवाहिता ने कोतवाली परिसर में सीओ पीके सिंह व इंस्पेक्टर भरत कुमार के सामने ही हंगामा मचाया। चीखते हुए कहा वह दो शादियां करेगी। एक अपने पति और दूसरी अपने प्रेमी के साथ। कोतवाली में चिल्लाते हुए कहती रही कि वह पति और प्रेमी के साथ संयुक्त रूप से रहना चाहती है। इंस्पेक्टर भरत कुमार ने बताया कि नवविवाहिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
More Read: ब्यॉयफ्रेंड से शादी की जिद पर अड़ी बेटी, बोली- सरकारी टीचर हूं, फैसले खुद ले सकती हूं.... गुस्से में पापा ने मार दी गोली.
यह था मामला
यूपी के हमीरपुर राठ कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने जमकर हंगामा काटा.दरअसल एक महिला अपने प्रेमी से शादी करने के लिए अर्जी लेकर कोतवाली पहुंच गई और थाने में हंगामा करने लगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक थाने पहुंची महिला का नाम काजल बताया जा रहा है और उसकी शादी 18 फरवरी 2022 को बसेला गांव निवासी अनिल शर्मा से हुई थी. बावजूद इसके काजल अपने प्रेमी से दूसरी शादी करना चाहती थी. इसी के लिए वह अर्जी लेकर कोतवाली पहुंची थी.
सीईओ के सामने पटकी कुर्सी
महिला ने उस वक्त थाने में हंगामा शुरू कर दिया जब वह किसी मामले को लेकर प्रेसवार्ता कर रहे थे. इस दौरान महिला ने थाने में सीईओ पीके सिंह के सामने ही थाने की कुर्सी पटकने लगी. हंगामा करने वाली काजल शर्मा पर काबू पाने के लिए कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कर्मियों के भी पसीने छूट गए.
महिला ने थाने में हंगामा करते हुए सीईओ पीके सिंह के सामने ही थाने की कुर्सियां पटकनी शुरू कर दी. हंगामा कर रही महिला को काबू करने के लिए थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए.
समझाने के दौरान महिला हुई उग्र
थाने में हंगामा कर रही काजल शर्मा को जब सीईओ पीके सिंह समझाने कमी कोशिश कर रहे थे. तो, महिला एकदम से उत्तेजित हो गई और कुर्सी पटकते हुए मोबाईल तोड़ दिया. वहीं महिला की अजीब हरकतें देख सीईओ पीके सिंह ने उसका मासिक संतुलन ठीक न होने के बात कहते हुए उसे ससुराल वालों के हवाले कर दिया.
More Read:
अस्पताल में मच्छर से परेशान थी गर्भवती पत्नी, पति ने UP पुलिस से मांगी मदद, जानिए फिर क्या हुआ
66 की उम्र में पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल करेंगे दूसरी शादी, 28 साल छोटी बुलबुल बनेंगी दुल्हन
UP News: छह महीने पहले 'बाबू-सोना' अब बोला तुम्हें उनके साथ है सोना, मना करने पर दी खौफनाक सजा