Viral News: युवती ने ब्लेड से काटा खुद का गला, मां ने खाया जहर; अस्पताल में भर्ती

 


युवती ने अपने बहनोई को छोड़ देने की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी। जिससे आहत होकर युवती ने थाना सुनगढ़ी गेट पर अपने गले में ब्लेड मार लिया। देखते देखते उसके गले से खून बहने लगा। मां ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया।

पीलीभीत :जिले में कुछ साल पहले एक युवती के साथ गैंगरेप किया गया था. थाने में महीनों तक दौड़ने के बावजूद पुलिस आरोपियों पर मुकदमा नहीं दर्ज कर रही थी. कुछ दिन पहले पीड़िता ने एडीजी के ऑफिस में जाकर जहर खा लिया था. इसके बाद पुलिस ने सुनगढ़ी थाने में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. जिन पर मुकदमा दर्ज हुआ है, वे आरोपों काे बेबुनियाद बता रहे हैं. गुरुवार काे इसी परिवार की एक किशोरी ने जान देने की काेशिश की. पुलिस ने जिला अस्पताल में किशोरी काे भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें: Mathura News: चार बच्चों की मां के प्यार में युवक हुआ दीवाना, थाने में खा लिया जहर; पुलिस के छूटे पसीने

जिले के सुनगढ़ी इलाके की एक युवती ने गैंगरेप का आरोप लगाया था. पीड़िता ने पुलिस पर मुकदमा न दर्ज करने का आराेप लगाते हुए एडीजी के ऑफिस में जाकर जहर खा लिया था. इससे उसकी हालत बिगड़ गई थी. इसके बाद पुलिस ने सुनगढ़ी इलाके के सुरेंद्र सिंह समेत 3 लोगों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया था. गुरुवार काे परिवार की एक किशोरी ने बताया कि उसे और उसके परिवार काे झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. युवती ने पैसे की लालच में यह सब कराया. उसके जीजा काे पुलिस पकड़कर ले गई. महीनों से वे पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. इसके बावजूद सुनवाई नहीं हाे रही है. उसके पिता की उम्र 62 साल है. वह दिल के मरीज हैं, उन पर भी मुकदमा करा दिया गया है.

ये भी पढ़ें;मेरे बेटों के पास है 30 करोड़ की संपत्ति, मुझे देने को दो रोटी तक नहीं... सुसाइड नोट ल‍िख IAS के दादा-दादी ने की खुदकुशी

पुलिस ने जांच में लापरवाही बरती. किशोरी ने सुनगढ़ी थाने के सामने पहुंच कर जान लेने की काेशिश की. आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं किशोरी की मां भी रेलवे ट्रैक पर बेहोश मिली. इससे पहले सोशल मीडिया पर मां-बेटी का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें दोनों पुलिस पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की बात कह रहीं थीं. घटना के बाद जिले के आला अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा का कहना है कि एक मुकदमे में नामजद किशोरी ने थाने के गेट के सामने हंगामा किया. उसे कुछ चोट लगी है. इलाज के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें; बुलंदशहर में बेटी ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दी मां-बाप की हत्या,वजह जान आप गुस्से पर काबू नहीं रख पाएंगे

वीडियो बनाकर हंगामा करती रही युवती

सुनगढ़ी थाने के गेट पर लहुलूहान हालत में युवती हंगामा करती रही। वीडियो बनाकर खुद के बेगुनाह होने की बात कहती रही। पुलिस ने कई बार युवती को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन महिला आरक्षी पास में जाने की हिम्मत नहीं जुटा सकीं। यहां एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। काफी मशक्कत के बाद युवती पर काबू पाया जा सका।

ये भी पढ़ें; UP DGP: IPS राज कुमार विश्वकर्मा बने UP के कार्यवाहक DGP, आज रिटायर हो गए DGP देवेंद्र सिंह चौहान

सुनगढ़ी थाने के इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने बताया कि युवती, उसके पिता समेत अन्य पर सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज है। कोर्ट में बयान कराए जा चुके हैं। गिरफ्तारी को लेकर प्रयास चल रहे थे। युवती ने खुद को घायल कर लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मां भी अस्पताल में भर्ती हुई है। मामले से अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

More Read;

UP News: छह महीने पहले 'बाबू-सोना' अब बोला तुम्हें उनके साथ है सोना, मना करने पर दी खौफनाक सजा

Viral News: उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग का अनोखा कारनामा! दिहाड़ी मजदूर को भेजा 8.64 करोड़ की रिकवरी का नोटिस; पढ़ें पूरी खबर

UP Nagar Nikay Chunav 2023:उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, इन शहरों की सीटें होंगी आरक्षित; जानिए

Viral Video : रामनवमी पर बच्चों ने क्यूट अंदाज में गाया, "हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की"...

Akanksha Dubey Death Case: समर सिंह की तलाश में पटना और मुंबई में छापेमारी,भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की खुदकुशी मामले में पुलिस कर रही तलाश

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form