Viral Video: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ अराजक तत्वों को होली के मौके पर गाजीपुर के सेल्फी प्वाइंट से दिल का निशान उखाड़ कर ले जाते देखा जा रहा है.
होली के हुड़दंग यह नाम तो हर किसी ने सुना ही होगा. दरअसल रंगों के त्योहार होली को मनाने के दौरान कुछ अराजक तत्व ऊल-जलूल हरकतें करते नजर आते हैं. जिन्हें देख हर किसी का दिमाग चकरा जाता है. हाल ही में देशभर के कोने-कोने में होली का त्योहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया. इस दौरान गाजियाबाद में कुछ अराजकतत्वों को होली के रंग में खलल डालते देखा गया.
दरअसल होली खेलने के दौरान ज्यादातर लोग भांग या फिर शराब के नशे में लत नजर आते हैं. वहीं कुछ लोग सड़कों पर चलते हुए लोगों को परेशान करने के साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाते हैं. होली के दौरान गाजीपुर में ऐसे ही युवकों को देखा गया.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) में होली की मस्ती में शरारती तत्वों की शैतानी उनपर भारी पड़ गई है। मामला गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के लंका का है, जहां सेल्फी प्वाइंट ‘आई लव गाजीपुर’ का दिल होली के दिन कुछ बाइक सवार शरारती युवकों ने उखाड़ा और बाइक से लेकर फरार हो गए। अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है, और आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाइक को सीज कर दिया है।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां लंका मैदान के पास मुख्य मार्ग के किनारे नगर पालिका परिषद की ओर से सेल्फी प्वाइंट 'I LOVE GHAZIPUR' बनवाया गया था. कुछ बाइक सवार शरारती युवक इसका दिल (LOVE) होली के दिन उखाड़ ले गए थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपियों को चिन्हित करना शुरू कर दिया। इसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ बाइक बरामद कर सीज कर दिया गया। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।