गुरुवार, 30 मार्च को देशवासी धूम-धाम से रामनवमी का त्योहार मना रहे हैं। इस पावन अवसर पर सोशल मीडिया पर भी राम भक्त एक-दूसरे को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं।
इनमें एक ट्वीट केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का भी है जिन्होंने दो मासूम बच्चों का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की। उनके इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक आठ हजार से अधिक लाइक्स और एक हजार से ज्यादा रीट्वीट्स मिल चुके हैं। जबकि वीडियो को 47 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - अदभूत सुन्दर तस्वीर, लव-कुश की। दूसरे ने कहा- इन बच्चों ने दिल जीत लिया!
यहां देखें आज का वायरल वीडियो...
ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की 🚩 pic.twitter.com/5DmwiZOSn7
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 30, 2023
More Read;
UP: पत्नी ने मंगाया गोश्त, न लाने पर बढ़ा झगड़ा, पति ने बच्चों के सामने काटा महिला का.....
Basti Police: बस्ती पुलिस ने एक ट्रक से कीमत 90 लाख रुपए, के अवैध कफ सीरप किए बरामद