चमोली. उत्तराखंड में चमोली का एक युवक रातोंरात करोड़पति बन गया। चमोली के कर्णप्रयाग के सिमली के होटल चला रहे 31 वर्षीय युवक दीपक सिंह नेगी गुरुवार को रातों रात करोड़पति बना गया। युवक दीपक की किस्मत इस प्रकार से खुली की 1 नही बल्कि उनकी बनाई गई जय माँ चंडिका आईडी से बनाई गई टीम ने 3 कॉन्टेस्टो में 1 करोड़ 8 लाख की धनराशि अपने नाम की।
आईपीएल युवाओं को ड्रीम 11 ऐप के माध्यम से करोड़ों रूपये कमाने का मौका दे रहा है। वहीं पिछले कुछ साल से फेंटेसी लीग के बाजार में आने से कई लोग करोड़पति भी बने। लेकिन इतने रुपये जीतने के लिये आपकी किस्मत और आपका क्रिकेट दिमाग होना काफी जरूरी होता है।
वैसे तो पिछले साल कई युवाओं ने ड्रीम 11 के जरिये काफी पैसे कमाये थे। वहीं, इस साल भी ड्रीम 11 में अब उत्तराखण्ड के कई युवाओं ने भी ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिये लखपति-करोड़पति बने है। अब पहाड़ के एक और युवा की किस्मत चमकी है। चमोली के सिमली गांव निवासी दीपक नेगी पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच में टीम बनाकर करोड़पति बन गए हैं। जिसके बाद उनके घर में खुशी का माहौल है।
More Read;Rajdoot bike history: क्या आप जानते हैं राजदूत मोटर साइकल को कौन सी कंपनी बनाती थी? जानिए सबकुछ
बता दें, दीपक ने जो टीम बनाई थी वह सबसे ऊपर रही। उन्होंने अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से टीम बनाई थी। ₹49 वाले टीम में उन्हें 3.50 लाख रुपए मिले जबकि ₹39 वाले टीम में वह करोड़पति बने और साथ ही तीसरी बनाए गए टीम में 4.50 लाख रुपए मिले। कुल मिलाकर तीनों फॉर्मेट में दीपक ने बाजी मारी और टोटल एक करोड़ 8 लाख रुपए जीते। एक करोड़ जीतने के बाद दीपक के परिवार में खुशी का माहौल है। लोग उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें;Poonch Terrorist Attack: पुंछ में सेना के ट्रक पर आतंकियों ने किया था ग्रेनेड अटैक! 5 जवान हुए शहीद
वही 27 मई को दीपक सिंह नेगी की शादी होनी तय है। ऐसे में शादी से पहले ही दीपक सिंह नेगी की किस्मत के धनी हो गए। उन्होंने बताया कि उक्त धनराशी उनके खाते में आ चुकी है कम्पनी द्वारा टैक्स काटने के बाद ही राशी निकाली जाएगी। दीपक सिंह नेगी को लगातार बधाई देने वालो का तांता लगा है।
More Read;
घर की पेंटिग के दौरान पेंटर की करतूत: नहाते समय महिला का बनाया वीडियो, उसके बाद जो किया...
Atiq Ahmed Al-Qaeda: अल कायदा ने अतीक अहमद को बताया शहीद, हत्या का बदला लेने की दी धमकी