मुख्तार की पत्नी यूपी पुलिस की रडार पर,50 हजार का इनाम घोषित...अतीक की हत्या के बाद सहम गया है मुख्तार अंसारी, लखनऊ कोर्ट में कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद पेशी पर नहीं आया

 


प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद जेल में बंद अपराधियों में खौफ पनप चुका है। जान को खतरा बताकर कोई भी अपराधी जेल से बाहर आना ही नहीं चाहता। इसका जीता जागता उदाहरण खुद मुख्तार अंसारी है, जो कोर्ट में पेशी पर ही नहीं आया। उसने कोर्ट को अतीक-अशरफ की हत्या का हवाला देते हुए अपनी जान को खतरा बता दिया।

दरअसल, लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा चल रहा है। आज की सुनवाई में मुख्तार अंसारी पर आरोप तय किए जाने थे, जिसके चलते उसे कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन मुख्तार अंसारी अतीक मर्डर के बाद से सहमा हुआ है। उसने अपनी जान को खतरा बताया और कोर्ट में पेश होने से इनकार कर दिया।

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराने की अपील की थी, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते कॉन्फ्रेंसिंग नहीं हो सकी। इस मामले में अब 2 मई को आरोप तय किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें; Basti News: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, पति अवैध संबंधों में बन रहा था बाधक, पुलिस ने किया गिरफ्तार; ऐसे खुला राज..

बांदा जेल में बढ़ाई गई सुरक्षा

बता दें कि अतीक हत्याकांड के बाद ही बांदा जेल प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी से निगरानी तेज कर दी है। वहीं जेल के बाहर पीएसी जवानों को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी न होने पाए। जेल के बाहर पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं, जो लगातार हर गतिविधि पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

गौरतलब है कि पूर्वांचल का माफिया डॉन मुख्तार अंसारी लंबे समय से जेल में बंद है। मुख्तार अंसारी अपराध जगत के साथ-साथ यूपी की राजनीति में भी दशकों तक छाया रहा। वह मऊ से लगातार पांच बार विधायक रहा। 2022 के विधानसभा चुनाव में उसने खुद की जगह अपने बेटे अब्बास अंसारी को खड़ा किया तो वह भी जीत हासिल करने में कामयाब रहा। मुख्तार पर प्रदेश की अलग-अलग अदालतों में हत्या, हत्या के प्रयास, दंगे भड़काने, साजिश रचने, धमकी देने, संपत्ति पर कब्जा करने, धोखाधड़ी और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने जैसे कई केस दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें;Atiq Ahmad Shot Dead: जानें कौन थे माफिया अतीक अहमद के तीनों हत्यारे ? माफिया से किस बात को लेकर थे नाराज

अतीक की पत्नी के बाद मुख्तार की पत्नी आफ्शा अंसारी पर पुलिस का शिकंजा, 50 हजार का इनाम घोषित

माफिया अतीक अहमद के खात्मे के बाद अब मुख्तार अंसारी की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। ना सिर्फ मुख्तार अंसारी बल्कि उसके परिवार के लोगों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। मुख्तार की पत्नी आफ्शा अंसारी पर घोषित इनाम को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है।

उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसते हुए उसकी पत्नी पर घोषित इनामी राशि बढ़ा दी है. पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी पर घोषित 25 हजार के इनाम को बढ़ा कर 50 हजार कर दिया है. आपको बता दें क‍ि गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में पुल‍िस आफ्शा अंसारी और सालों को गिरफ्तार करने के ल‍िए तलाश कर रही है. इन तीनों को पकड़ने के ल‍िए ही इनाम की राश‍ि को बढ़ाया गया है. विशेष अदालत ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी सहित सालों को वारंट जारी किया था.

ये भी पढ़ें;Viral News: 'अब विदेश से संबंध ऐसे ही सुधरेंगे'... इंडियन लड़के ने विदेशी दोस्तों के साथ सिर्फ 3 महीने काम किया, सिखा दिया खैनी खाना, विदेशी युवक का ट्वीट हुआ वायरल

आपको बता दें क‍ि मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी पर आरोप है क‍ि उन्‍होंने अनुसूचित जाति के लोगों को डरा धमकाकर उनकी जमीन को अपने नाम करा ल‍िया. जब पुल‍िस को इस मामले की जानकारी म‍िली तो उन्‍होंने जमीन को कब्‍जा मुक्‍त कराया और इसके बाद आरोप‍ियों के ख‍िलाफ केस दर्ज क‍िया. इसमें मुख्‍तार की पत्‍नी का नाम भी शाम‍िल है. इस मामले की सुनवाई करते हुए व‍िशेष अदालत ने अफ्शा अंसारी और गाजीपुर निवासी शाहिद रजा व अनवर शहजाद के विरुद्ध वारंट जारी किया था.

ये भी पढ़ें;Mafia Atiq Ahmed: कैसे तांगेवाले का लड़का बना पूर्वांचल में खौफ का दूसरा नाम, जानिए माफिया अतीक अहमद के जुर्म की पूरी कहानी...

मुख्तार अंसारी के बेटे Abbas Ansari की जमानत अर्जी एमपी-एमएलए कोर्ट ने की खारिज, विधानसभा चुनाव के दौरान दी थी धमकी

मामला गत 03 मार्च 2022 का है। विधानसभा चुनाव के दौरान सुभासपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने कोतवाली के पहाड़पुरा मैदान में अपनी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए समाज में विद्वेष उत्पन्न करने वाले उत्तेजक भाषण दिए थे। इस दौरान अधिकारियों को अपनी सरकार आने पर उनका हिसाब-किताब करने की धमकी दी थी।

इस मामले की तहरीर कोतवाली के उपनिरीक्षक गंगाराम बिंद ने थाने में दर्ज कराई थी जिसमें अब्बास के चचेरे भाई मंसूर अहमद सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। अब्बास अंसारी की जमानत अर्जी पर विरोध मुख्य अभियोजन अधिकारी ने की।

More Read;

Prayagraj: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएं बंद, 17 पुलिस कर्मी सस्पेंड

Square Cycling Video: साइकिल के चौकोर पहिए देख सन्न रह गए लोग, आप भी सोच रहे होंगे ‘चलेगी कैसे’! देखें वायरल वीडियो

Maharashtra:महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड सेरेमनी में उमड़ी भारी भीड़, गर्मी से गई 11 की जान, 120 बीमार

Viral Video: गोली मारे जाने से ऐन पहले किसको इशारा कर रहा था माफिया अतीक अहमद

Prayagraj: तीनों हमलावर ने कैसे रची माफिया अतीक अहमद मर्डर की साजिश? तुर्की निर्माण जिगाना सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल जिसकी कीमत करीब 6 लाख है कातिलों को कैसे मिली...


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form