दर्दनाक हादसा! मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोया परिवार, सुबह 6 लोग मरे मिले



दर्दनाक हादसा! मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोया परिवार, सुबह 6 लोग मरे मिले

ये लोग बीती रात को कमरे में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोए थे। कमरा बंद होने और धुंआ निकलने की व्यवस्था नहीं होने के कारण इससे उत्पन्न कार्बन मोनोऑक्साइड इनकी सांस के साथ अंदर जाता रहा और सभी की मौत हो गई।

द वायरल न्यूज़: अभी तक लोगों ने सिगड़ी में डाले जाने वाले कोयले से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड के बारे में ही सुना था, लेकिन जब इस घटना का पता चला तो सभी के होश उड़ गए। ऐसे में रात को सोते समय मच्छरों से बचाव तो करें लेकिन ऐसा बचाव नहीं की जिंदगी का ही दांव लग जाए। राजधानी दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। शास्त्री पार्क में एक घर में गुरुवार रात परिवार के 8 लोगों में से 6 की दम घुटने से मौत हो गई। 


मौत की वजह मच्छर भगाने वाले मॉर्टिन को बताया जा रहा है। कॉइल के कारण गद्दे में आग लग गई थी, जिसके चलते दो लोगों की जलने से और अन्य 4 की दम घुटने से मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस अधिकारी के मुताबिक रात में घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दी थीं. 


इससे कमरे में धुआं भर गया और सोए हुए लोगों का दम घुट गया. घटना की जानकारी पुलिस को शुक्रवार सुबह मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सभी लोगों को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने 6 को मृत घोषित कर दिया. मृतकों के शव आज पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे.

ये भी पढ़ें; Viral Video: Mathura Junction पर सो रहे शख्स को जूतों से कुचल रहे दोनों पुलिसकर्मी निलंबित

कमरे में धुंआ भर गया

डिप्टी कमिश्नर जॉय तिर्की ने बताया कि परिवार ने रात में सोने से पहले मच्चर अगरबत्ती जलाई। इसके साथ घर के खिड़की और दरवाजे बंद कर लिए। इससे कमरे में धुआं भर गया और कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकली। साथ ही अगरबत्ती गद्दे पर गिर गई और आग लग गई। इससे सबका दम घुटने लगा।

ये भी पढ़ें;Basti News: बस्ती जिले में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रेमिका ने बॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट , गिरफ्तार

मृतकों में डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल

दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें आज सुबह 9 बजे के करीब एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि मच्छी मार्केट शास्त्री पार्क के पास एख घर में आग लग गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सभी 8 सदस्य बेसुध अवस्था में पड़े हैं।


सभी लोगों को पास के जग प्रवेश चंद्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर्स ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 4 वयस्क पुरुष, 1 वयस्क महिला और एक बच्चा शामिल है, जिसकी उम्र डेढ़ साल बताई जा रही है।

More Read;

World Autism Awareness Day: हर साल क्यों मनाया जाता है विश्व ऑटिज़्म दिवस, जानें इसका उद्देश्य?

Viral News: निर्माणाधीन आठवीं मंजिल से गिरा सरिया युवक के शरीर से हुआ आर-पार, दिल दहला देने वाली घटना

Viral News : 2 सांपों का 50 लाख में सौदा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों है कीमत, 3 तस्कर गिरफ्तार

25 लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए हेड कॉन्स्टेबल बन गया शराब तस्कर,; पढ़ें पूरी खबर

Burj Khalifa: बुर्ज खलीफा के चारों तरफ बनने जा रही है 3 किलोमीटर परिधि की रिंग, यहां होगा पब्लिक और कमर्शियल स्पेस.. जानिए किसने डिजाइन किया ये कॉन्सेप्ट

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form