Aagra: चार बेटे, अरबों की संपत्ति, फिर भी वृद्धाश्रम में रहती हैं मां...इस मां की कहानी झकझोर देगी आपको


हर माता-पिता यही सपना देखते हैं कि उनके बच्चे पढ़-लिख कर तरक्की करेंगे और बूढापे में उनकी अच्छे से देखभाल करेंगे. बहुत से बच्चे भी माता-पिता की देखभाल को अपनी सबसे पहली जिम्मेदारी मानते हैं. लेकिन इसी बीच बूढ़े माता-पिता की लाचारी की कुछ ऐसी कहानियां हमारे सामने आ जाती हैं जो आत्मा को झकझोर देती हैं.  

उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कभी अरबपतियों में गिनती होने वाले परिवार की 87 साल की बुजुर्ग महिला को वृद्धाश्रम में रहना पड़ रहा है. महिला के चार बेटे हैं और चारों के पास करोड़ों की संपत्ति है. बावजूद इसके बुजुर्ग महिला कई महीनों तक दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर रहीं. बेटे और बहुएं उन्हें रखने के लिए तैयार नहीं हैं. 

आगरा के नामचीन आंखों के अस्पताल के संस्थापक गोपी चंद्र अग्रवाल की गिनती शहर के करोड़पतियों में होती थी। उनके पास करोड़ों-अरबों की संपत्ति थी। उनकी पत्नी विद्या देवी अपने पति के साथ शहर के आलिशान बंगलो में रहती थीं। विद्या देवी और गोपी चंद्र अग्रवाल के 4 बेटे थे, विद्या ने अपने सभी बेटों को अच्छे से अच्छा पढ़ाया-लिखाया और उनका पालन पोषण किया। मगर उन्हें क्या पता था कि आगे जाकर यही बेटे उनके साथ ऐसे कुछ करने जा रहे हैं, जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकती।

ये भी पढ़ें; Go Gas Dealership: एलपीजी गो गैस एजेंसी डीलरशिप ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें; जानिए सबकुछ

पति की मौत के बाद विद्या देवी ने अपने चारों बेटों की एक-एक करके शादी की। समय के साथ बेटों ने एक-एक कर संपत्ति का बंटवारा करना शुरू कर दिया, सभी बेटों ने मां पर दवाब बनाकर संपत्ति अपने-अपने नाम कर ली और बंटवारा हो गया। बुजुर्ग महिला ने अपना दर्द सुनाते हुए कहा कि बहू के तानों पर भी जब उन्होंने बेटों का घर नहीं छोड़ा तो उनके साथ मारपीट शुरू हो गई। यहां तक की उन्हें धक्का देकर बंगले से भी बाहर कर दिया गया। अब इस उम्र में वृद्धा आश्रम में रहती हैं विद्या देवी।

ये भी पढ़ें; UP: आठ दिन पहले लापता हुई थी युवती, गेहूं के खेत में मिला कंकाल, मचा हड़कंप

वृद्धाश्रम में रहने के लिए मजबूर महिला

जब इस बात की जानकारी विद्या देवी की रिश्तेदार अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष शशि गोयल को हुई तो उन्होंने विद्या देवी के बेटों को समझाने की कोशिश की. लेकिन बात नहीं बनी तो 19 दिसंबर को शशि गोयल, विद्या देवी को अपने साथ रामलाल वृद्धा आश्रम ले आईं. अब विद्या देवी वृद्ध आश्रम में रह रहीं हैं. आश्रम प्रबंधक ने बताया कि बुजुर्ग विद्या देवी की आश्रम में पूरी देखभाल की जा रही हैं. 

ये भी पढ़ें;Shamli: जिसके लिए घर छोड़ा, अपनों से रिश्ता तोड़ा, उसी प्रेमी ने दी खौफनाक मौत, कुएं में मिली लाश

कुछ दिन पहले भी सामने आई थी ऐसी घटना ,IAS के दादा-दादी ने किया था सुसाइड

हरियाणा के चरखी-दादरी में बाढड़ा की शिव कॉलोनी में रहने वाले 78 साल के जगदीश चंद्र आर्य और 77 साल की भागली देवी ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली थी.

पूरी खबर पढ़ें;मेरे बेटों के पास है 30 करोड़ की संपत्ति, मुझे देने को दो रोटी तक नहीं... सुसाइड नोट ल‍िख IAS के दादा-दादी ने की खुदकुशी

 मृतक बुजुर्ग दंपति चरखी दादरी में आईएएस (IAS) विवेक आर्य के दादा-दादी थे. विवेक के पिता वीरेंद्र के नाम पर करोड़ों की संपत्ति है. फिर भी बुजुर्ग दंपति को दो वक्त की रोटी भी ढंग से नहीं मिलती थी. आत्महत्या करने से पहले दंपति ने सुसाइड नोट लिखा फिर सल्फास की गोलियां खा लीं. पुलिस हेल्प लाइन पर फोन करके सल्फास की गोलियां खा लेने की बात कही. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दंपति ने उन्हें सुसाइड नोट थमाया था. दंपति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. सुसाइड नोट में दंपति ने अपनी दो बहुओं, भतीजे और बेटे पर गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही कहा था कि उनकी सारी संपत्ति दान कर दी जाए.

 More Read;

दुनिया में जितने इंसान नहीं, उससे ज्यादा मोबाइल फोन... जानें 50 साल में कैसे हुआ ये सब? मोबाइल फोन आविष्कार के हुए 50 साल पूरे

UP: खौफनाक हत्याकांड, बदमाशों ने व्यापारी को फंदे से लटकाकर लगा दी आग;अधजली लाश बरामद; जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

UP : उधार दिए पैसे वापस मांगना पड़ा भारी,दोस्त ने चाकू से गले पर किए कई वार, तड़प-तड़प कर युवक की हुई मौत

UP: सिद्धार्थनगर में चुनावी मैदान में उतरने के लिए शिक्षक ने छोड़ दी नौकरी; दिया त्यागपत्र

NCERT Mughals: इतिहास की किताब से क्यों हटाया मुगल दरबार चैप्टर? जानें इसके पीछे की वजह

Viral Video: Mathura Junction पर सो रहे शख्स को जूतों से कुचल रहे दोनों पुलिसकर्मी निलंबित

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form