Atiq Ahmed Al-Qaeda: अल कायदा ने अतीक अहमद को बताया शहीद, हत्या का बदला लेने की दी धमकी


Atiq Ahmed Al-Qaeda: माफिया अतीक अहमद और उसके अशरफ की 15 अप्रैल को प्रयागराज में जुडिशियल कस्टडी में हत्या हुई। अब आतंकी संगठन अल-कायदा ने बदला लेने की धमकी दी है। अतीक-अशरफ को ‘शहीद’ बताते हुए कहा है कि हम दोनों के हत्यारों को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। आतंकी संगठन की धमकी के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है।
वायरल चिट्ठी के मुताबिक आतंकी संगठन ने कहा है, वह अतीक-अशरफ की हत्या का बदला जेहाद के जरिए लेंगे. जो लोग भी इस वारदात में शामिल थे उनको सबक सिखाया जाएगा. अलकायदा ने कहा, अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेने के लिए अगर उसको अपनी औलादों की भी कुर्बानी देनी पड़े तो वह देने के लिए तैयार है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 7 पन्नों की चिट्ठी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अल कायदा की 7 पन्नों की एक चिट्ठी में अतीक-अशरफ की हत्या का जिक्र किया है. इस चिट्ठी में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में लाइव टीवी कैमरों के सामने कनपटी पर बंदूक रख कर इन दोनों माफिया बंधुओं का कत्ल कर दिया गया, और उनकी हत्या का बदला लिए जाने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें;Atiq Ahmad Shot Dead: जानें कौन थे माफिया अतीक अहमद के तीनों हत्यारे ? माफिया से किस बात को लेकर थे नाराज

अलकायदा की चिट्ठी में अतीक-अशरफ की घटना के साथ ही राजस्थान में कुछ जगहों पर जबरन जाफरान यानी भगवा झंडा लगाए जाने और कश्मीर में लोगों को परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए जेहाद करने की बात कही गई है. इस चिट्ठी में दुनियाभर में मुसलमानों पर होने वाले कथित अत्याचार और उत्पीड़न का जिक्र है. इसमें कहा गया है कि अलकायदा इन सभी घटनाओं से दुखी है और वह हर एक मामले का बदला लेगा. 

ये भी पढ़ें;Twitter Blue Tick:शाहरुख, सलमान, अक्षय और विराट कोहली से लेकर कांग्रेस-BJP तक... इन Twitter अकाउंट्स से हटा ब्लू टिक;अब भुगतान करने पर ही मिलेगा ब्लू टिक

धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

अतीक-अशरफ की हत्या के बाद मुस्लिम चरमपंथियों में नाराजगी है। फिलहाल, धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी किया गया है। अतीक-अशरफ के हमलावर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह अभी पुलिस रिमांड पर है। SIT ने दोनों को रिमांड पर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें;घर की पेंटिग के दौरान पेंटर की करतूत: नहाते समय महिला का बनाया वीडियो, उसके बाद जो किया...


प्रधानमंत्री को करेंगे टॉरगेट

अलकायदा की इस चिट्ठी में आतंकियों ने पीएम मोदी और उनके दफ्तर को भी टारगेट हमला करने की घमकी दी है. उसने कहा, वह बदला लेगा, फिर चाहे उसको अपने निशाने पर अमेरिका के व्हॉइट हाउस या भारत के वजीरे-ए-आजम (प्रधानमंत्री) के दफ्तर को ही निशाने में क्यों नहीं लेना पड़े. 

कैसे बना अल कायदा?

अल-कायदा का अरबी में मतलब ‘आधार’ होता है। 1980 के दशक में अफगानिस्तान पर सोवियत संघ का कब्जा था, उस दौर में सोवियत संघ को अफगानिस्तान से बाहर निकालने के लिए कई संगठन बने। इन संगठनों को अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का समर्थन था। इनमें से एक अल-कायदा भी था। ओसामा बिन लादेन ने इसका गठन किया था। उसे सोवियत संघ के खिलाफ लड़ रहे मुजाहिद्दीनों का भी समर्थन था।

ये भी पढ़ें;Gorakhpur News:गोरखपुर से दुर्लभ कछुओं की चाइना समेत इन देशों में तस्‍करी, 34 कछुएं बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

इस वक्त अल-कायदा की क्या स्थिति है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरिया स्थित अल-कायदा की ब्रांच को विरोधियों ने खत्म कर दिया है, वहीं यमन में भी उसकी हालत खराब है। उनका नेता अल-जवाहरी लंबे समय से गायब है। अक्सर उसके मारे जाने की खबरें भी आती रहती हैं। हालांकि सोमालिया और माली में अल-कायदा की पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है, वहीं अफगानिस्तान के तालिबान नेताओं से भी अल-कायदा के अच्छे संबंध बताए जाते हैं। कई रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया गया है कि तालिबान के साथ अमेरिका और अफगान सरकार के युद्ध में भी अल-कायदा के लड़ाकों ने तालिबान का साथ दिया है।

प्रयागराज:अलकायदा की धमकी से गुस्से में मुस्लिम समाज...

माफिया अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर अलकायदा की धमकी से मुस्लिम समाज के लोग खासे गुस्से में हैं। स्थानीय लोगों को लगता है कि अलकायदा ने इस तरह की बयानबाजी करके उनके आंतरिक मामलों में दखल दिया है। अतीक-अशरफ ने जो किया था, वही बोया है। बयानबाजी को ईद की खुशियों में खलल डालने की कोशिश मानते हुए लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार आतंकी संगठन को इसका माकूल जवाब देगी। मुसलमान भी वतन परस्त हैं और हमेशा अमन-चैन के लिए खड़े रहने वाले भी।

मधवापुर में रहने वाले रिसर्च स्कॉलर अफरोज सईद कहते हैं कि अलकायदा की धमकी भरी चिट्ठी ऐसे समय आई है, जब पूरा देश अलविदा की नमाज के बाद ईद की खुशियों में सराबोर है। अफरोज का मानना है कि अतीक-अशरफ ने जैसा किया था, वैसा ही अंजाम उन्हें भुगतना पड़ा। आतंकी ताकतों की धमकियों से सरकार को सचेत होना चाहिए। पूर्व क्रिकेटर अशरफ अली कहते हैं कि भारत के मुसलमान वतन परस्त हैं। ऐसे आतंकी संगठनों को भारत सरकार माकूल जवाब देगी। अतीक-अशरफ का जो भी मामला है, वह न्यायिक प्रक्रिया के तहत हल होना चाहिए, धमकियों से नहीं। लोगों को अमन-चैन कायम रखना चाहिए।

करेंहदा गांव निवासी उस्मान अंसारी भी बेबाकी से कहते हैं कि अतीक-अशरफ के मामले में दूसरे मुल्क के लोगों को दखल देने का अधिकार नहीं है। अलकायदा आतंकवादी संगठन है। जानबूझ कर ईद के मौके पर जहर उगल रहा है, ताकि भारत के मुसलमानों की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके। लेकिन, हम मुसलमान ऐसा होने नहीं देंगे।


सामाजिक कार्यकर्ता इकरा खान भी अमन-चैन के लिए दुआ करती हैं। कहती हैं, हत्याकांड पर अलकायदा ने भारत को धमकी देकर ईद के पर्व पर जो जहर उगला है, उससे भारत के मुसलमानों में भी आक्रोश है। भारत का कोई भी मुसलमान कभी भी आतंकवाद का समर्थन नहीं करता है। हमें अपने देश की सुरक्षा एजेंसियों पर पूरा भरोसा है। वे उचित समय पर इस आतंकवादी संगठन को माकूल जवाब देंगी।

More Read;

Viral Video:चिलचिलाती गर्मी में कुर्सी के सहारे पैदल पेंशन लेने जाने को मजबूर बुजुर्ग, अंदर तक झकझोर देगा वीडियो

Poonch Terrorist Attack: पुंछ में सेना के ट्रक पर आतंकियों ने किया था ग्रेनेड अटैक! 5 जवान हुए शहीद

दुनिया के सबसे बड़े दानवीर:Ratan TATA दान कर देते हैं कमाई का 65 % हिस्सा, नहीं तो आज दुनिया के सबसे अमीर इंसान होते

Ayodhya Road Accident: अयोध्या में बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत, 40 घायल

Unnao Gang-rape: दुष्कर्म पीड़िता किशोरी के केस वापस न लेने पर आरोपियों ने उसका घर फूंका, सात माह का बेटा और भाई झुलसा

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form