Atiq Ahmed Shot Dead:अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, पुलिस की मौजूदगी में प्वाइंट ब्लैंक रेंज से हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, फिर किया सरेंडर
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की रात करीब साढ़े दस बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें मेडिकल के लिए प्रयागराज के काल्विन अस्पताल ले जाया गया था, जहां तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अतीक और अशरफ को कड़ी सुरक्षा में अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था। अतीक और अशरफ को कस्टडी रिमांड में लेकर लेकर पूछताछ कर रही पुलिस रात दस बजे काल्विन हॉस्पिटल में ले गए थे। यहां अतीक मीडिया को बयान दे रहा था, तभी पीछे से आए तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग के बाद दोनों की मौत हो गई। हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया। कथित तौर हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद जयश्री के नारे लगा रहे थे। कुछ मीडिया चैनल पर भी यह सुना गया। आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद अखिलेश यादव और ओवैसी ने दिया ये बड़ा बयान
शनिवार को तीसरे दिन धूमनगंज थाने के लॉकअप में बंद अतीक व अशरफ से एटीएस ने हथियार तस्करी की बाबत पूछताछ की थी। रात लगभग साढ़े दस बजे जब दोनों को रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। तभी मीडियाकर्मी बनकर दो बदमाश बाइक से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोलियां लगने से अतीक व अशरफ ललूलुहान होकर गिर पड़े। दोनों को आनन-फानन स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से दो पिस्टल व छह खोखे मिले हैं। घटना की सूचना पर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। गौरतलब है कि उमेश पाल अपहरण कांड में एमपीएमएलए अदालत ने अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतीक अहमद पर सौ से अधिक मुकदमे चल रहे हैं।
पुलिस कस्टडी में हत्या की गई है। सैकड़ों पुलिसकर्मियों के बीच अस्पताल के गेट पर दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई। घटना में धूमनगंज का सिपाही मान सिंह घायल हो गया। उसके हाथ में गोली लगी है।
शाम को अतीक अहमद और अशरफ की निशानदेही पर पुलिस टीम ने कसारी मसारी स्थित नाटी उर्फ नाटू तिराहे के पास जंगल में बने एक खंडहर से उमेश पाल की हत्या में प्रयुक्त दो पिस्टल (एक अमेरिकी) बरामद की हैं। पुलिस को 55 से अधिक कारतूस भी मिले हैं। उल्लेखनीय बात यह है कि इसमें पांच कारतूस पाकिस्तान ऑर्डिनेंस निर्मित बताए जा रहे हैं। शनिवार की देर शाम करीब 7.30 बजे धूमनगंज थाने में दोनों से एसटीएफ और यूपी एटीएस के अधिकारी पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें यह जानकारी मिली कि उमेश पाल हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार और कारतूस अतीक अहमद के घर से कुछ दूरी पर स्थित कसारी मसारी के जंगल में छिपाए गए हैं। हथियार बरामदगी के लिए दोनों को लेकर पुलिस टीम तुरंत रवाना हो गई।
हमलावरों ने किया सरेंडर#WATCH उत्तर प्रदेश: वह पल जब मीडिया से बातचीत के दौरान गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। pic.twitter.com/7Nu9H9rpLJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
बताया जा रहा है कि हमलावरों के गले में आईडी कार्ड भी था। इससे आशंका जताई जा रही है कि तीनों मीडियाकर्मी बनकर पब्लिक में आए थे। अशरफ और अतीक को गोली मारने के बाद हमलावरों ने हाथ खड़े कर मौके पर ही सरेंडर कर दिया। साथ ही लोगों ने उन्हें कथित तौर से जयश्री राम के नारे लगाते हुए भी सुना है।
More Read;
UP Politics : RLD से छिना राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा, निकाय चुनाव से पहले ही जयंत चौधरी को झटका
Basti News: बस्ती के युवक की लखनऊ में सड़क हादसे में मौत ; परिवार में मचा कोहराम
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद अखिलेश यादव और ओवैसी ने दिया ये बड़ा बयान