उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुक्रवार (21 अप्रैल) रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक और बस की जोरदार टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने हादसे में चार लोगों के मारे जाने की बात कही है. बताया जा रहा है कि बस में कुल 45 यात्री सवार थे जिनमें से 4 की मौत हो गई जबकि 20 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं.अयोध्या कोतवाली अंतर्गत गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बूथ नंबर चार के पास स्थित रघुकुल रेस्टोरेंट के निकट शुक्रवार रात करीब आठ बजे पीओपी लदा ट्राला यात्रियों से भरी निजी बस को टक्कर मारते हुए बस के ऊपर पलट गया।
घटना स्थल पर राहत व बचाव का कार्य जारी
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से बस को सड़क के किनारे किया. घटना स्थल पर अभी भी राहत व बचाव कार्य जारी है. घटना स्थल पर एक दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस मौजूद हैं जिनके द्वारा हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल व मेडिकल कॉलेज ले जाने का काम किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जिस ट्रक ने बस को टक्कर मारी वह ओवरलोड था और उसमें वॉल पुट्टी की बोरियां भरी हुई थीं.
थाना कोतवाली अयोध्या क्षेत्रांतर्गत बूथ नंबर 4 के पास एक बस ट्रक से टकराकर सड़क दुर्घटना ग्रस्त हो जाने पर DIG/SSP_अयोध्या @IPSMUNIRAJ द्वारा पुलिस बल के साथ राहत और बचाव कार्य कर घायलों को स्थानीय अस्पताल भेजा गया। #UPPolice #UPPCares #ayodhyapolice https://t.co/SZxqpdpyFf pic.twitter.com/4sL8FBelm7
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) April 21, 2023
जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि अभी तक इस हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. यह संख्या आगे बढ़ भी सकती है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है, सीएमओ ने ट्वीट कर यह बात कही. सीएम ने जिला प्रशासन को सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने और उनका सभी इलाज करने के निर्देश दिए हैं.#UPCM @myogiadityanath ने जनपद अयोध्या में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 21, 2023
मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के…
आसपास के लोग व बूथ नंबर चार पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन भारी भरकम ट्रक के नीचे दबे बस में फंसे लोगों को निकालने में नाकामयाब रहे। सूचना मिलने पर आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी मुनिराज जी, एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ अयोध्या एसपी गौतम समेत अन्य अधिकारी एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का दृश्य देखकर तत्काल मौके पर पांच क्रेन व दर्जन भर एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया।थाना कोतवाली अयोध्या क्षेत्रांतर्गत बूथ नंबर 4 के पास एक बस ट्रक से टकराकर सड़क दुर्घटना ग्रस्त हो जाने पर DIG/SSP_अयोध्या @IPSMUNIRAJ द्वारा पुलिस बल के साथ राहत और बचाव कार्य कर घायलों को स्थानीय अस्पताल भेजा गया। #UPPolice #UPPCares #ayodhyapolice https://t.co/SZxqpdpyFf pic.twitter.com/4sL8FBelm7
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) April 21, 2023
क्रेन की सहायता से ट्राले को हटाने के बाद बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। दर्शननगर मेडिकल कालेज में तीन व जिला अस्पताल में एक यात्री ने दम तोड़ दिया। जबकि मेडिकल कालेज में 13 व जिला अस्पताल में चार यात्रियों का इलाज चल रहा था। सीएमओ डॉ अजय राजा ने बताया कि मेडिकल कालेज में तीन व जिला अस्पताल में एक यात्री की मौत हुई। दोनों जगहों पर 17 घायलों का इलाज चल रहा है।थाना कोतवाली अयोध्या क्षेत्र अंतर्गत बूथ नंबर 4 के पास एक बस ट्रक से टकराकर सड़क दुर्घटना ग्रस्त हो जाने पर पुलिस द्वारा राहत और बचाव कार्य किए जाने के संबंध में DIG/SSP_अयोध्या @IPSMUNIRAJ जी की बाइट। pic.twitter.com/C8ODoPUXiE
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) April 21, 2023