Ayodhya Road Accident: अयोध्या में बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत, 40 घायल

 


उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुक्रवार (21 अप्रैल) रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया.  ट्रक और बस की जोरदार टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने हादसे में चार लोगों के मारे जाने की बात कही है. बताया जा रहा है कि बस में कुल 45 यात्री सवार थे जिनमें से 4 की मौत हो गई जबकि 20 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं.अयोध्या कोतवाली अंतर्गत गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बूथ नंबर चार के पास स्थित रघुकुल रेस्टोरेंट के निकट शुक्रवार रात करीब आठ बजे पीओपी लदा ट्राला यात्रियों से भरी निजी बस को टक्कर मारते हुए बस के ऊपर पलट गया।

घटना स्थल पर राहत व बचाव का कार्य जारी

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से बस को सड़क के किनारे किया. घटना स्थल पर अभी भी राहत व बचाव कार्य जारी है. घटना स्थल पर एक दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस मौजूद हैं जिनके द्वारा हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल व मेडिकल कॉलेज ले जाने का काम किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जिस ट्रक ने बस को टक्कर मारी वह ओवरलोड था और उसमें वॉल पुट्टी की बोरियां भरी हुई थीं.



सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख


जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि अभी तक इस हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. यह संख्या आगे बढ़ भी सकती है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है, सीएमओ ने ट्वीट कर यह बात कही. सीएम ने जिला प्रशासन को सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने और उनका सभी इलाज करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें;जानिए भारत के 10 सबसे शानदार होटल, जो अपनी शानो शौकत और रॉयल्टी के लिए हैं मशहूर

लखनऊ से अंबेडकरनगर शुक्रवार रात करीब आठ बजे जा रही एक निजी बस (यूपी-42 बीपी 8558) रघुकुल रेस्टोरेंट के पास मोड़ पर मुड़ रही थी। इस दौरान पीछे से आ रहे पीओपी लदे भारी भरकम ट्राले ने बस में सीधे टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस पलटने ही वाली थी कि पीछे से आ रहे एक ट्रक के चालक सरदार जी ने सजगता दिखाते हुए अपने वाहन से बस को सहारा देखकर पलटने से बचाया, लेकिन पीओपी लदा ट्राला बस के ऊपर ही पलट गया। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।

आसपास के लोग व बूथ नंबर चार पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन भारी भरकम ट्रक के नीचे दबे बस में फंसे लोगों को निकालने में नाकामयाब रहे। सूचना मिलने पर आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी मुनिराज जी, एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ अयोध्या एसपी गौतम समेत अन्य अधिकारी एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का दृश्य देखकर तत्काल मौके पर पांच क्रेन व दर्जन भर एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया।

क्रेन की सहायता से ट्राले को हटाने के बाद बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। दर्शननगर मेडिकल कालेज में तीन व जिला अस्पताल में एक यात्री ने दम तोड़ दिया। जबकि मेडिकल कालेज में 13 व जिला अस्पताल में चार यात्रियों का इलाज चल रहा था। सीएमओ डॉ अजय राजा ने बताया कि मेडिकल कालेज में तीन व जिला अस्पताल में एक यात्री की मौत हुई। दोनों जगहों पर 17 घायलों का इलाज चल रहा है।

More Read ;





theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form