उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कलवारी थाना के संगरिया गांव के पास आज 15 वर्षीय बच्चे की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बच्चे की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई। दरिंदों ने बच्चे का सिर धड़ से अलग कर दिया और शव को सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए, अभी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।आशंका जताई जा रही है कि उसकी अन्यत्र हत्या कर शव को यहां फेका गया है।कुछ महीने पहले सुल्तानपुर के एक युवक की हत्या कर शव को कलवारी थाना क्षेत्र में ठिकाने लगाया गया था।
आज सुबह के वक्त जब राहगीरों की नजर सड़क किनारे एक बच्चे के शव पर पड़ी तो भारी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर एसपी गोपाल चौधरी, सीओ और फॉरेंसिक टीम मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे। बच्चे के शव को पुलिस ने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें;Basti News: बस्ती जिले में नाबालिग युवक की मिली सर कटी लाश, मचा कोहराम
बस्ती
— 𝐓𝐇𝐄 𝐕𝐈𝐑𝐀𝐋 𝐍𝐄𝐖𝐒 (@TheViralNews7) April 30, 2023
➡️ इस वक्त की बस्ती जिले की सबसे बड़ी खबर।
➡️ बस्ती में 15 वर्षीय बच्चे का मिला सिर कटा शव।
➡️ घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस।
➡️ शव को लेकर कलवारी पुलिस पहचान में जुटी।
➡️ घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी। pic.twitter.com/eWUZi01yJg