उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के कनघुसरा गांव के विकास चौधरी की हत्या की गुत्थी सुलझ चुकी है। प्रेम त्रिकोण और ब्लैकमेलिंग के घालमेल में विकास को अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस हत्या में नामजद कथित प्रेमिका और उसके दो रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पूछताछ के बारे में पुलिस अभी कुछ बताने से बच रही है ।
जिसके कारण वह विकास चौधरी को नजरअंदाज करने लगी थी। मगर, विकास चौधरी अपने पुराने संबंधों के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था। इससे आजिज आकर योजनाबद्ध ढंग से उसे मौत के घाट उतार दिया गया। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के मुताबिक, पुलिस ने पूरी छानबीन कर ली है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। शनिवार को पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें; बुलंदशहर में बेटी ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दी मां-बाप की हत्या,वजह जान आप गुस्से पर काबू नहीं रख पाएंगे
बता दें कि बुधवार को बाबा राम निहालदास कुटी उमरिया के पास स्थित रिंग बांध के नीचे संदिग्ध हाल में विकास उर्फ विक्की चौधरी (22) का शव मिला था। शुरुआती जांच में स्पष्ट नहीं हो रहा था कि इसकी हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले की हड्डी टूटने और खून के थक्के जमने की बात सामने आने के बाद साफ हो गया कि विकास की हत्या की गई सी।
संबंधित खबर; Basti News: सरयू नदी की सोती में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
घटना के दूसरे दिन विकास उर्फ विक्की के भाई महेश चौधरी ने गांव की ही युवती (कथित प्रेमिका), उसके परिवार वालों व रिश्तेदारों (नाम पता अज्ञात) के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई।तहरीर में बताया है कि उनका छोटा भाई विकास चौधरी का प्रेम संबंध गांव की लड़की के साथ करीब एक से डेढ़ साल से था। उसके परिजनों को इस संबंध से आपत्ति थी। विकास व युवती व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत किया करते थे।
संबंधित खबर;सरयू नदी की सोती में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
आरोप है कि 28 मार्च की रात आठ से नौ बजे के बीच युवती ने विकास को मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद अपने परिजन व रिश्तेदारों के साथ मिलकर धोखे से विकास उर्फ विक्की की हत्या करवा दी। अगले दिन 29 मार्च की सुबह करीब छह बजे युवती ने उन्हें संदेश भेजा कि उनका भाई मेरे घर के पीछे पड़ा है। महेश के अनुसार, जब मौके पर पहुंचा तो विकास उर्फ विक्की की मौत हो चुकी थी।
More Read;
प्रेमिका से मिलने गए युवक को प्रेमिका के परिजनों ने की कुटाई; मौत
IPS राज कुमार विश्वकर्मा बने UP के कार्यवाहक DGP, आज रिटायर हो गए DGP देवेंद्र सिंह चौहान
Viral News: युवती ने ब्लेड से काटा खुद का गला, मां ने खाया जहर; अस्पताल में भर्ती
Viral News: 30 रुपए के विवाद में युवक ने काट दी ठेकेदार की नाक; FIR दर्ज