Basti News: बस्ती के युवक की लखनऊ में सड़क हादसे में मौत ; परिवार में मचा कोहराम
बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र के बेलसड़़ गांव निवासी युवक विवेक वर्मा (23 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गई, घटना लखनऊ के सदर बाजार ओवरब्रिज पर हुई, परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है।
आपको बता दें कि पैकोलिया थानाक्षेत्र के बेलसड़़ गांव निवासी युवक विवेक वर्मा पुत्र राम बुझारत वर्मा अपने पिता का इकलौता पुत्र था जो लखनऊ में रहकर होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के साथ सूर्या इंटरनेशनल होटल में जाब करता था, कल 13 अप्रैल की सुबह 8.30 बजे होटल के काम से वाइक से बाजार जा रहा था, विवेक अभी सदर बाजार ओवरब्रिज पर पहुंचे ही थे कि किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, ठोकर लगने के बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें; Basti News: बसपा ने पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह, उनके भाई डिम्पल सिंह को पार्टी से किया निष्कासित
साथ में ही वाइक पर एक अन्य युवक अवनीश (21 वर्ष) जो हरदोई का रहने वाला था वो भी गंभीर रूप से घायल हो गया, उसी ने फोन कर अपने अन्य होटल स्टाफ को सूचना दिया, जिसने बाद कुछ रिलेटिव सहित होटल स्टाफ के लोग भी पहुंचे, फिर घायलों को मेडिकल कॉलेज लेकर जाते समय विवेक कि रास्ते में ही मौत हो गई, लेकिन गंभीर रूप से घायल हरदोई के युवक अवनीश की हालत गंभीर बनी हुई है।
OMG: चौकीदार का बेटा रातों रात बना करोड़पति; ड्रीम 11 में ₹49 लगाकर जीता 2 करोड़ रुपए
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक विवेक की पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सौंप दिया है, परिजन एम्बुलेंस से लाश लेकर 13/14 की रात में एक बजे बेलसड़ बस्ती पहुंच गए, विवेक की मां अपने इकलौते पुत्र की लाश को देखकर अचेत हो जा रही थी, साथ ही विवेक की दोनों बहनों, और पिता राम बुझारत का रो-रो का बुरा हाल था, क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के साथ बिगवाबीर धाम पर अंतिम संस्कार किया गया।
ये भी पढ़ें;
UP PCS 2022 Result: जनपद बस्ती के होनहारों ने यूपीपीसीएस की परीक्षा में लहराया अपना परचम
Dream11: बदल गई इस लड़के की किस्मत, ₹35 से जीता 70 लाख का इनाम, MLA पहुंचे बधाई देने
Basti News: नीलगाय से टकराकर वाइक सवार युवक की मौत