Basti News: बस्ती के भानपुर नगर पंचायत सीट पर क्यों नहीं होगा चुनाव...!!? जानिए
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है. बस्ती जनपद में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है. बस्ती के एक नगर पालिका और 9 नगर पंचायत सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. लेकिन यहां के भानपुर नगर पंचायत में चुनाव नहीं हो सकेगा. यहां से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे नेताओं नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों के साथ-साथ यहां के निवासियों में भी मायूसी छा गई है और हर कोई चुनाव कराने की मांग कर रहा है. लोगों में इसको लेकर काफी नाराजगी भी है.बस्ती जनपद में कुल 11 नगर निकाय हैं. इसमें 10 नगर पंचायत और एक नगर पालिका शामिल है. लेकिन भानपुर नगर पंचायत में वार्डों के परिसीमन को लेकर मामला हाईकोर्ट में लंबित है इसी वजह से यहां चुनाव नहीं हो सकेगा.
ये भी पढ़ें;Basti News: बस्ती के युवक की लखनऊ में सड़क हादसे में मौत ; परिवार में मचा कोहराम
2019 में भानपुर को नगर पंचायत बनाया गया था. जिसके बाद शासन ने तहसील प्रशासन से इसमें शामिल होने वाले ग्राम पंचायतों का प्रस्ताव मांगा था. तहसील प्रशासन ने 13 ग्राम पंचायतों का नाम शासन को भेजा था. जिसमें कोठिला ग्राम पंचायत का नाम तहसील प्रशासन से छूट गया. बाद में जनप्रतिनिधियों के मांग पर कोठिला ग्राम पंचायत का नाम भी शासन ने जोड़ दिया गया. जिस पर ग्राम पंचायत कोठिला के तत्कालीन प्रधान गंगाराम ने हाईकोर्ट में यह दलील दी कि बिना ग्राम पंचायत को सूचित किए मनमाने ढंग से कोठिला को नगर पंचायत में जोड़ दिया गया. इस पर हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश दे दिया. जिस वजह से इस नगर पंचायत में चुनाव नहीं हो पा रहा है.
बस्ती की डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि वार्डों के परिसीमन को लेकर मामला कोर्ट में होने की वजह से भानपुर नगर पंचायत में चुनाव नहीं हो सकेगा. हाईकोर्ट से आदेश के बाद ही यहां चुनाव सम्भव हो सकेगा.
More Read;
UP PCS 2022 Result: जनपद बस्ती के होनहारों ने यूपीपीसीएस की परीक्षा में लहराया अपना परचम
OMG: चौकीदार का बेटा रातों रात बना करोड़पति; ड्रीम 11 में ₹49 लगाकर जीता 2 करोड़ रुपए
Basti News: बसपा ने पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह, उनके भाई डिम्पल सिंह को पार्टी से किया निष्कासित
UP Politics : RLD से छिना राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा, निकाय चुनाव से पहले ही जयंत चौधरी को झटका