उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की मुंडेरवा पुलिस ने विवाहिता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. महिला पर आरोप है कि उसने प्रेमी के साथ मिल कर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल 10 अप्रैल को बस्ती की किठिउरी रेलवे क्रासिंग के पास संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल मिला थी, जिसकी बाद में मौत हो गई थी.
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में प्रेमिका अपने प्यार को पाने के लिए पागलपन की हद से गुजर गई और मंदिर के पुजारी से मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. घटना बेहद ही फिल्मी अंदाज में की गई है. प्रेमिका ने प्यार के चक्कर में अपने पुजारी प्रेमी की मदद से पहले तो अपने पति को पत्थर से मार-मार कर अधमरा कर दिया और जब उसका पति बदहवास हो गया तो प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर उसे रेलवे ट्रैक पर डाल दिया.
हत्या को घटना की शक्ल देने के लिए प्रेमिका और पुजारी ने मृतक को अधमरा करके रेलवे ट्रैक पर डाल दिया ताकि ट्रेन आए और ऐसा लगे कि उसकी घटना में मौत हो गई है लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ट्रेन आने के बाद मृतक का केवल हाथ कटा लेकिन वह फिर भी जिंदा था. दर्द से कराह रहे मृतक की आवाज जब आसपास के लोगों ने सुनी तो उन्होंने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दे दी. जिसके बाद रेलवे पुलिस ने मृतक को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई.
घटना की जानकारी रेलवे पुलिस ने मुंडेरवा पुलिस को दी. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की तो सारा खेल सामने आया. जिसके चक्कर में प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी मंदिर के पुजारी के साथ मिलकर प्यार के चक्कर में अपने ही पति को रास्ते से हटा दिया. फिलहाल इस पूरे मामले का खुलासा हो चुका है और पुलिस में आरोपी प्रेमिका, उसके पुजारी प्रेमी और उसके बहन के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ऊंचगांव जमोहे गांव की रहने वाली मीरा का पति बाहर रहकर कमाता था. मीरा अक्सर अपने बहन के घर किठूरी गांव जाती थी और वहां पर एक मंदिर में जाकर पूजा पाठ करती थी. इसी पूजा पाठ करने के दौरान उसका संपर्क मंदिर के पुजारी गुड्डू से हो गया, जिसके बाद पूजा पाठ के बहाने इन दोनों का संबंध बढ़ता गया और यह संबंध प्यार में तब्दील हो गया. इसकी भनक जब उसके पति धर्मराज को लगी तो वह वापस अपने गांव आया और पत्नी के साथ जमकर मारपीट की.
इतना ही नहीं मृतक धर्मराज ने मीरा के बहन के पति को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई क्योंकि आरोपी मीरा अक्सर अपने बहन के घर पर जाती थी और वहीं से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था. इसको लेकर आए दिन मृतक धर्मराज और मीरा में कहासुनी होती थी. जिससे तंग आकर मीरा ने अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. उसने किसी तरह से अपने पति को मनाकर गृह क्लेश की शांति के लिए पूजा-पाठ करवाने की बात की और प्रेमी के साथ मिलकर धर्मराज को ईटों से कूंच-कूचकर उसे अधमरा कर दिया और फिर ये सारी साजिश रची.फिलहाल पुलिस ने आरोपी पुजारी गुड्डू, प्रेमिका मीरा और प्रेमिका के बहन के पति को गिरफ्तार कर लिया है और इन तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें;Basti News: बस्ती के युवक की लखनऊ में सड़क हादसे में मौत ; परिवार में मचा कोहराम
इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी प्रीति खरवार ने बताया कि मुंडेरवा थाना क्षेत्र के उचगांव जमोही के रहने वाले धर्मराज नाम के एक शख्स को उसकी ही पत्नी और कुछ अन्य ने मिलकर 15 अप्रैल को हत्या कर दी थी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था, जिसमे मुकदमा दर्ज किया गया था, जांच के बाद इस मामले में तीन आरोपी अरेस्ट किए गए हैं, मामले की विवेचना की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
अब पिता की हत्या के आरोप में मां जेल भेज दी गई। अब उनके चार बच्चों के सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा है। उनके पास पेट भरने का ठिकाना है न ही परवरिश का कोई जरिया है। इस वक्त उस परिवार में सबसे बड़ी 12 साल की बेटी दुर्गावती है। उसके बाद सरोज 10 साल, गणेश आठ साल और शालू सिर्फ छह साल की है। इन सबका खाना, कपड़ा, पढ़ाई-लिखाई और देखभाल करने वाला कोई नहीं है। इनकी नानी घटना के दूसरे दिन आई थी लेकिन उसने भी बच्चों को लेकर कोई पहल नहीं की। फिलहाल ये चारों अपने चाचा राम नरायन की देखरेख में हैं लेकिन सवाल यह है कि अलग रहने वाला चाचा का परिवार आखिर कब तक देखभाल कर पाएगा।
पति धर्मराज गुजरात में रहकर टॉवर में कूलिंग का काम करते थे। घर में पत्नी मीरा बच्चों को लेकर रहती थी। मगर उसकी चाल-चलन अच्छी नहीं थी। इसके चलते आज हंसता-खेलता परिवार बर्बादी के कगार पर खड़ा है।Basti News: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, पति अवैध संबंधों में बन रहा था बाधक, पुलिस ने किया गिरफ्तार; ऐसे खुला राज..
— 𝐓𝐇𝐄 𝐕𝐈𝐑𝐀𝐋 𝐍𝐄𝐖𝐒 (@TheViralNews7) April 19, 2023
डीएसपी प्रीति खरवार....👇 pic.twitter.com/jj5wjdlKMu
More Read;
Maharashtra:महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड सेरेमनी में उमड़ी भारी भीड़, गर्मी से गई 11 की जान, 120 बीमार
Viral Video: गोली मारे जाने से ऐन पहले किसको इशारा कर रहा था माफिया अतीक अहमद