Basti News: सरयू की सोती में मिली थी युवक की लाश; घटना का हुआ पर्दाफाश; प्रेमी-प्रेमिका दोनों गिरफ्तार

 


Basti News: सरयू की सोती में मिली थी युवक की लाश; घटना का हुआ पर्दाफाश; प्रेमी-प्रेमिका दोनों गिरफ्तार 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में बीती 29 तारीख को उस समय सनसनी फैल गई जब कनघूसरा गांव में सुखी नहर के पास एक युवक की लाश मिली. किसी ने हत्या करके युवक की लाश नहर में फेंक दी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना दुबौलिया पुलिस को दी, जिसके बाद दुबौलिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना आलाधिकारियों को हुई तो आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

संबंधित खबर;सरयू नदी की सोती में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

मृतक के परिजनों की तहरीर पर दुबौलिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तथ्यों की छानबीन शुरू कर दी और जब पुलिस ने घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ना शुरू की तो पुलिस भी हैरान हो गई क्योंकि जिस युवक की हत्या हुई थी उसका हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका ही थी. जानकारी होते ही पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरे मृतक विकास से नाजायज संबंध थे. इसका फायदा उठाकर विकास ने मेरे कुछ अश्लील वीडियो और अश्लील वॉइस रिकॉर्डिंग कर ली थी. इसको लेकर वह बार-बार मुझसे अवैध सम्बन्ध बनाने के लिए ब्लैकमेल करता था.विकास ने अपने प्रेमिका के साथ कई बार अवैध संबंध बनाए और इस अवैध संबंध का अश्लील वीडियो और अश्लील वॉइस की रिकॉर्डिंग कर ली. इन दोनों का संबंध कुछ दिन तक चला, उसके बाद प्रेमिका का गांव के ही दूसरे लड़के जिसका नाम कुलविंदर था, उससे प्रेम प्रसंग चलने लगा. 

More Read;बुलंदशहर में बेटी ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दी मां-बाप की हत्या,वजह जान आप गुस्से पर काबू नहीं रख पाएंगे

इसकी भनक जब विकास को लगी तो उसने अश्लील वीडियो और अश्लील वॉइस रिकॉर्डिंग के आधार पर प्रेमिका को ब्लैकमेल किया और बार-बार उससे संबंध बनाने के लिए दबाव डाला और धमकी दी कि यदि तुमने मेरे साथ संबंध नहीं बनाया तो मैं यह वीडियो और मैसेज तुम्हारे घरवालों को दिखा दूंगा. जिससे तंग आकर एक दिन प्रेमिका ने अपनी पूरी कहानी अपने दूसरे प्रेमी यानी कुलविंदर को बता दी. 

More Read;मेरे बेटों के पास है 30 करोड़ की संपत्ति, मुझे देने को दो रोटी तक नहीं... सुसाइड नोट ल‍िख IAS के दादा-दादी ने की खुदकुशी

इसके बाद दोनों ने मिलकर विकास को ही रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया. प्लान के मुताबिक प्रेमिका ने विकास को गांव के नहर पर बुलाया और जैसे ही विकास मौके पर पहुंचा तो प्रेमिका और उसके दूसरे प्रेमी ने मिलकर विकास की गला दबाकर हत्या कर दी. प्रेमिका के इकबालिया जुर्म के बाद पुलिस ने प्रेमिका और दूसरे प्रेमी कुलविंदर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.


संबंधित खबर;Basti News: सरयू की सोती में मिली थी युवक की लाश; घटना का हुआ पर्दाफाश.... जानिए



 एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि 29 मार्च 2023 को ग्राम कनघूसरा थाना दुबौलिया में विकास चौधरी नामक एक व्यक्ति का शव गांव की एक सूखी नहर से बरामद हुआ था, शव के पोस्टमार्टम से हत्या की पुष्टि हुई, इसमें परिजनों ने तहरीर दी जिसके आधार पर गांव की एक लड़की और उसके परिजनों के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई, जब इस केस में विवेचना शुरु हुई तो ये तथ्य प्रकाश में आया कि गांव की ही एक लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर विकास की हत्या की थी.


More Read;

Viral News: दो शादियां करूंगी, थाने में किया हंगामा, पति व प्रेमी को एक साथ रखने की जिद पर अड़ी

Basti News:बस्ती जिले में हुआ भीसड़ सड़क हादसा, बाइक से टकरा कर बचे तो ट्रक ने कुचला: तीन की मौत, तीन घायल

चार बच्चों की मां के प्यार में युवक हुआ दीवाना, थाने में खा लिया जहर; पुलिस के छूटे पसीने

UP IAS Transfer List: फिर चली तबादला एक्सप्रेस, यूपी में 5 IAS अफसरों का ट्रांसफर, दुर्गा शक्ति नागपाल बनीं जिलाधिकारी बांदा

Viral Video: Mathura Junction पर सो रहे शख्स को जूतों से कुचल रहे दोनों पुलिसकर्मी निलंबित

Basti News: तीन साल की बच्ची के पेट से निकला बालों का गुच्छा

Lucknow: जवान बेटे की हार्टअटैक से मौत, बर्दाश्त नहीं कर सकें पिता, खुद को मार ली गोली

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form