Basti News: बस्ती जिले में बीजेपी के नगर निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी; देखें
बस्ती। नगर निकाय चुनाव में लंबी कवायद के बाद नामांकन से एक दिन पहले रविवार की देर शाम भाजपा ने नगर पालिका सहित सभी छह नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की सूची प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह की सहमति के बाद जारी कर दी गई। नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा ने सीमा खरे पत्नी अनूप खरे को उम्मीदवार बनाया है।
More Read;Rajdoot bike history: क्या आप जानते हैं राजदूत मोटर साइकल को कौन सी कंपनी बनाती थी? जानिए सबकुछ
सूची के अनुसार अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित बनकटी नगर पंचायत से उर्मिला को, नगर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नगर पंचायत गायघाट से सुनील कुमार छोटू को प्रत्याशी बनाया गया है। नगर बाजार नगर पंचायत से नीलम सिंह पत्नी राना दिनेश प्रताप सिंह को, कप्तानगंज नगर पंचायत से इं. वीरेंद्र प्रताप मिश्र को, बभनान से प्रबल मलानी को, हर्रैया से नंद लाल गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है। रुधौली, गणेशपुर व मुंडेरवा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है।
More Read;Dream 11 में जीते एक करोड़, दीपक नेगी की खुल गई किस्मत
आपको बता दें कि बस्ती जनपद में निकाय चुनाव दूसरे चरण में होगा, बस्ती में एक नगर पालिका और नौ नगर पंचायत हैं, जिसके अंतर्गत सभी वार्ड के पार्षदों और सदस्यों का भी चुनाव होना है। बस्ती जनपद में 11 मई को सभी पदों के लिए वोटिंग होगी और 13 मई को रिज़ल्ट आ जाएगा।
उत्तर प्रदेश में 760 नगरीय निकाय में 14 हजार 684 पदों के लिए कुल चुनाव होना है, जहां 17 महापौर, 1420 पार्षद का चुनाव ईवीएम से होना है तो वहीं बाकी पदों के लिए चुनाव बैलट पेपर से होगा। नगर पालिका में 199 अध्यक्ष और 5327 पार्षदों का चुनाव होना हैं तो नगर पंचायत में 544 अध्यक्ष और 7178 वार्ड सदस्यों का चुनाव होना है। जहां पहले चरण के लिए वोटिंग 4 मई को होनी है तो दूसरे चरण में वोटिंग 11 मई को होगा और 13 मई को मतगणना होना तय हुआ है।
More Read;
अजब-गजब: भारत की इकलौती उल्टी बहने वाली नदी, जानिए क्या है कारण और क्यों है ये सबसे अलग
My11Circle: ऑनलाइन गेम खेलकर करोड़पति बना महेंद्र सिंह, 5 साल से लगा रहा था दांव...
UP Nagar Nikay Chunav: मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने थामा बीजेपी का हाथ, सपा को तगड़ा झटका