Basti News: डीएम ने शिक्षिका से कहा निबंध लिखो, नहीं लिख पाई, तत्पश्चात दो शब्द "शुद्ध और स्वास्थ्य" वो भी नहीं लिख पाई... जानिए फिर क्या हुआ



Basti News: डीएम ने शिक्षिका से कहा निबंध लिखो, नहीं लिख पाई, तत्पश्चात दो शब्द "शुद्ध और स्वास्थ्य" वो भी नहीं लिख पाई... जानिए फिर क्या हुआ 

बस्ती: उत्तर प्रदेश सरकार सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने पर भी जोर दे रही है और इसके लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. बच्चों को तभी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकती है जब शैक्षिक कार्य करने वाले शिक्षक गुणवत्तापूर्ण हो, उसकी अपने विषय पर पकड़ मजबूत हो.

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का मतलब ऐसी शिक्षा से हैं जो अपने निर्माण के उद्देश्यों के अच्छी तरह समझती हो और आपके लिए फायदेमंद है। अगर आधुनिक युग की बात की जाएं तो किसी भी देश की शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण कहना गलत होगा। वर्तमान की शिक्षा अपने उद्देश्यों की प्राप्ति करने में असफल रही हैं। क्वालिटी एजुकेशन शिक्षा में प्रायः उसी शिक्षा का समावेश होता हैं। जो शिक्षा शिक्षण-अधिगम में छात्रों की रुचि एवं क्षमताओं को समझे एवं समाज की आवश्यकताओं की पूर्ति करें और छात्रों को जीवनदान देने योग्य बनाए।

 लेकिन अब उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में इसका उलट देखने को मिला. बच्चे तो बच्चे शिक्षिका साहिबा खुद डीएम प्रियंका निरंजन के टेस्ट में फेल हो गई. मामला जनपद के सदर तहसील के प्राथमिक विद्यालय संसारपुर का है. जहां पर बस्ती जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन निरीक्षण करने पहुंची. पहले तो बच्चों की संख्या देखकर ही जिलाधिकारी नाराज हुई. जहां पर मात्र 48 बच्चें ही नामांकित हैं, उसमें से भी केवल 25 बच्चे ही उपस्थित थे.

More Read;Sultanpur: प्रेमिका ने फोन कर प्रेमी को बुलाया और फिर पति के साथ मिलकर; कुल्हाड़ी से काटकर कर दी प्रेमी की हत्या

डीएम ने वहां मौजूद बच्चों और शिक्षकों से पेयजल पर निबंध और छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने को कहा गया। लेकिन बच्चें क्या टीचर कोई भी नहीं लिख पाया. जिसपर जिलाधिकारी ने टीचरों को जमकर फटकार भी लगाई और बोली की जब आप लोग ही नहीं लिख पा रहे हैं तो बच्चें क्या लिख पाएंगे.जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि जब शिक्षिका निबंध नहीं लिख पाई तो उन्होंने उनसे शुद्ध और स्वास्थ्य लिखने को कहा लेकिन शिक्षिका वो दोनो शब्द भी सही नहीं लिख सकी. 

जिसपर शिक्षिका के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है और बीएसए को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है.

More Read;

My11Circle: ऑनलाइन गेम खेलकर करोड़पति बना महेंद्र सिंह, 5 साल से लगा रहा था दांव...

VIRAL NEWS: पहले भरवाओ टेट का फॉर्म... तब आऊंगी ससुराल,नाराज पत्नी पहुंची परिवार परामर्श केंद्र

Wrestlers Protest: पहलवानों के धरने को राठी खाप का समर्थन, जयंत चौधरी बोले- न्याय न मिला तो यूपी में करेंगे महापंचायत

Wrestlers Protest: पहलवानों का सड़क पर प्रदर्शन अनुशासनहीनता, भारत की छवि को ठेस; आईओए अध्यक्ष पीटी उषा

Viral News : बाप बेटे की गर्लफ्रेंड को लेकर फरार... और कर डाला ये कांड..कहानी ऐसी कि चक्कर आ जाए!

Basti News: वीडियो बनाते समय नदी में गिरकर युवक की मौत

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form