Basti News: वीडियो बनाते समय नदी में गिरकर युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोनहा थानाक्षेत्र के तेनुआ असनहरा गांव के दक्षिण कुआनों नदी के बाढू घाट पर नदी किनारे वीडियो बनाते समय किशोर (घनश्याम) का पांव फिसल गया। डूबने से उसकी मौत हो गई।घनश्याम के पिता बाबू राम ने बताया कि घनश्याम दसवीं तक पढ़ा था। एक दिन पहले दिल्ली से घर आया था। वह अपने पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। वह गांव से पांच किमी दूर घाट पर कब आ गया उन्हें पता ही नहीं। घटना की जानकारी मिलने पर वह परिवार के साथ घाट पर पहुंचे। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें :Viral News : बाप बेटे की गर्लफ्रेंड को लेकर फरार... और कर डाला ये कांड..कहानी ऐसी कि चक्कर आ जाए!
सादुल्लाहपुर निवासी घनश्याम (16 वर्ष) दिल्ली से घर आया था। शुक्रवार को दोपहर गांव के ही तीन साथियों मोहम्मद सलीम, अरबाज खान और अब्दुल्ला के साथ एक ही मोटरसाइकिल से बाढू घाट पर गए थे। वहां सभी लोग नदी में वीडियो बना रहे थे। उसी दौरान पांव फिसलने से घनश्याम, अरबाज और अब्दुल्ला अचानक डूबने लगे। मोहम्मद सलीम ने किसी तरह अरबाज और अब्दुल्ला को तो बचा लिया लेकिन घनश्याम डूब गया।
ये भी पढ़ें;Wrestlers Protest: पहलवानों का सड़क पर प्रदर्शन अनुशासनहीनता, भारत की छवि को ठेस; आईओए अध्यक्ष पीटी उषा
उन सभी ने गांव के लोगों को यह जानकारी दी, थोड़ी ही देर में भारी संख्या में लोग जुट गए। गांव वालों ने करीब दो घंटे की खोजबीन के बाद घनश्याम को पानी से बाहर निकाला। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। प्रभारी निरीक्षक सोनहा रवींद्र सिंह ने बताया कि उसे आनन-फानन सीएचसी पहुंचाया गया। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
More Read;
Tags
BASTI NEWS