उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की मुंडेरवा थाने की पुलिस ने 10 हजार की इनामी गैंगस्टर लेडी डॉन गुड्डी को अरेस्ट किया है. जब भी डॉन नाम का जिक्र होता है तो अपने आप अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जैसे लोगों का नाम जुबान पर आ जाता है. मगर आज हम आपको एक लेडी डॉन के बारे में बताएंगे.
दरअसल, बस्ती जिले में मुंडेरवा पुलिस ने 10 हजार रुपये की इनामीया लेडी डॉन गुड्डी देवी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर एक्साइज एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी इस लेडी डॉन के ऊपर कार्रवाई हुई है. मगर यह लेडी डॉन काफी दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थी, लेकिन अब मुंडेरवा पुलिस ने इसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
#BastiPolice थाना मुण्डेरवा पुलिस बल द्वारा गैगेस्टर एक्ट में वांछित रूपया 10000/- की ईनामिया अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार- pic.twitter.com/VePhUHDRsM
— BASTI POLICE (@bastipolice) April 1, 2023
पकड़ी गई लेडी डॉन पर अवैध शराब बनाने और बेचने को लेकर 7 मुकदमे दर्ज हैं. जेल से छूटने के बाद लेडी डॉन फिर से जहरीली शराब बनाने और बेचने के धंधे में लिप्त हो जाती है.
पुलिस ने अब लेडी डॉन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है. मुंडेरवा थाना करवाल कॉलोनी में है. करवल कालोनी में वर्षों से बड़े पैमाने पर जहरीली शराब बनाई जाती है. कॉलोनी में रहने वाले ज्यादा तर लोग कच्ची शराब बनाते और धड़ल्ले से बेचते हैं, पुलिस और आबकारी विभाग करवाई करता है. कुछ भट्ठी तोड़ी जाती हैं. कुछ लोगों को अरेस्ट किया जाता है. कार्रवाई के बाद फिर से कच्ची शराब बनाने का धंधा फलने फूलने लगता है. करवल कॉलोनी में कच्ची शराब अब कुटीर उद्योग के रूप में बदल चुका है. यहां के लोगों की कच्ची शराब बनाने और बेचने से रोजी रोटी चलती है.
ये भी पढ़ें;VIRAL NEWS: ड्राईवर की बदली किस्मत, घर बैठे बना करोड़पति, मात्र 49 रुपए लगाकर जीतें 1.50 करोड़
करवल कॉलोनी में जितने भी लोग कच्ची शराब बनाते और बेचते हैं, वो सब लेडी डॉन गुड्डी के संरक्षण में चलता है. दशकों से करवल कॉलोनी में अवैध शराब बनाने का धंधा चल रहा है, लेकिन आज तक न तो पुलिस न तो आबकारी विभाग इस पर पूरी तरह से रोक लगा सका है. जबकि थाने की बाउंड्री से सटे करवल कॉलोनी में धड़ल्ले से शराब की भट्ठियां धधकती हैं.फिलहाल महिला आरोपी गुड्डी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
More Read;
दर्दनाक हादसा! मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोया परिवार, सुबह 6 लोग मरे मिले
Umesh Pal Case: अतीक अहमद के बहनोई और नौकर को STF ने किया गिरफ्तार, किए कई खुलासे
UP: झाड़ियों में बैठे युवक, युवती को शिकारियों ने समझा जंगली सूअर, चलाई गोली, युवक की मौत