Basti News: बस्ती की इनामिया लेडी डॉन गुड्डी देवी गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर चल रही थी फरार



उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की मुंडेरवा थाने की पुलिस ने 10 हजार की इनामी गैंगस्टर लेडी डॉन गुड्डी को अरेस्ट किया है. जब भी डॉन नाम का जिक्र होता है तो अपने आप अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जैसे लोगों का नाम जुबान पर आ जाता है. मगर आज हम आपको एक लेडी डॉन के बारे में बताएंगे. 

दरअसल, बस्ती जिले में मुंडेरवा पुलिस ने 10 हजार रुपये की इनामीया लेडी डॉन गुड्डी देवी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर एक्साइज एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी इस लेडी डॉन के ऊपर कार्रवाई हुई है. मगर यह लेडी डॉन काफी दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थी, लेकिन अब मुंडेरवा पुलिस ने इसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें;Akanksha Dubey: कहां छिपा है समर सिंह? आकांक्षा दुबे की मौत के 8 दिन बाद भी नहीं तलाश सकी पुलिस,पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मचाई खलबली




पकड़ी गई लेडी डॉन पर अवैध शराब बनाने और बेचने को लेकर 7 मुकदमे दर्ज हैं. जेल से छूटने के बाद लेडी डॉन फिर से जहरीली शराब बनाने और बेचने के धंधे में लिप्त हो जाती है. 

ये भी पढ़ें;UP Liquor Price Hiked: शराब के शौकीनों के लिए दुख भरी खबर, , 1 अप्रैल से महंगी हुई बीयर और मदिरा, जानें कितने बढ़े दाम

पुलिस ने अब लेडी डॉन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है. मुंडेरवा थाना करवाल कॉलोनी में है. करवल कालोनी में वर्षों से बड़े पैमाने पर जहरीली शराब बनाई जाती है. कॉलोनी में रहने वाले ज्यादा तर लोग कच्ची शराब बनाते और धड़ल्ले से बेचते हैं, पुलिस और आबकारी विभाग करवाई करता है. कुछ भट्ठी तोड़ी जाती हैं. कुछ लोगों को अरेस्ट किया जाता है. कार्रवाई के बाद फिर से कच्ची शराब बनाने का धंधा फलने फूलने लगता है. करवल कॉलोनी में कच्ची शराब अब कुटीर उद्योग के रूप में बदल चुका है. यहां के लोगों की कच्ची शराब बनाने और बेचने से रोजी रोटी चलती है.

ये भी पढ़ें;VIRAL NEWS: ड्राईवर की बदली किस्मत, घर बैठे बना करोड़पति, मात्र 49 रुपए लगाकर जीतें 1.50 करोड़

करवल कॉलोनी में जितने भी लोग कच्ची शराब बनाते और बेचते हैं, वो सब लेडी डॉन गुड्डी के संरक्षण में चलता है. दशकों से करवल कॉलोनी में अवैध शराब बनाने का धंधा चल रहा है, लेकिन आज तक न तो पुलिस न तो आबकारी विभाग इस पर पूरी तरह से रोक लगा सका है. जबकि थाने की बाउंड्री से सटे करवल कॉलोनी में धड़ल्ले से शराब की भट्ठियां धधकती हैं.फिलहाल महिला आरोपी गुड्डी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.  

More Read;

दर्दनाक हादसा! मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोया परिवार, सुबह 6 लोग मरे मिले

Noida: पति का अन्य महिला से था अफेयर , पत्नी ने किया विरोध तो पति ने उतारा मौत के घाट ,23 दिन बाद कुत्तों ने खोला राज

Umesh Pal Case: अतीक अहमद के बहनोई और नौकर को STF ने किया गिरफ्तार, किए कई खुलासे

केरल में आतंकी साजिश! सिरफिरे ने चलती ट्रेन में यात्रियों पर पेट्रोल फेंक लगा दी आग;मां-बेटी समेत तीन की मौत, कई गंभीर

UP: झाड़ियों में बैठे युवक, युवती को शिकारियों ने समझा जंगली सूअर, चलाई गोली, युवक की मौत

UP: गोरखपुर से नेपाल जा रही कार की डिक्की से निकले इतने नोट, सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने; मंगानी पड़ी मशीन

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form