उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोरोना ने एक बार फिर पांव पसारना शुरू कर दिया है। बुधवार को एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए। महिला चिकित्सालय में जांच के लिए पहुंचीं तीनों महिलाएं सल्टौआ, रामनगर व रुधौली ब्लाक की थीं। जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें होम आइसोलेट के लिए घर भेजा गया है।
जिले के रामनगर ब्लाक की गनवरिया, सल्टौआ के लेदवा तथा सदर ब्लाक के ग्राम बक्सर निवासी तीन महिलाएं बृहस्पतिवार को महिला अस्पताल जांच के लिए आई थीं। यहां उनका नमूना लेकर कोरोना की जांच की गई तो तीनों पॉजिटिव पाई गईं। इसके बाद डॉक्टर ने इनकी जांच-पड़ताल के बाद दवा देकर घर भेज दिया है। सीएमओ आरपी मिश्र ने इनके परिवार के सभी का नमूना एकत्रित कर जांच कराने तथा गांव में इनके घर आने जाने वालों का भी नमूना एकत्रित करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें;VIRAL NEWS: ड्राईवर की बदली किस्मत, घर बैठे बना करोड़पति, मात्र 49 रुपए लगाकर जीतें 1.50 करोड़
सल्टौआ सीएचसी की एक टीम लेदवा गांव में शाम तक पहुंच गई । यहां पॉजिटिव को होम आइसोलेट कराने के बाद परिवार के लोगों का नमूना एकत्रित करने का काम शुरू हो गया है। इसी प्रकार मरवटिया की टीम बक्सर पहुंची है, जबकि रामनगर के ग्राम गनवरिया कला में भी टीम पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें;दर्दनाक हादसा! मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोया परिवार, सुबह 6 लोग मरे मिले
शहर हो या गांव बाजार में कोरोना का डर गायब हो गया है। नतीजतन बाजार व दुकानों में भीड़ है। न तो लोग मास्क लगा रहे हैं और न दूूरी का पालन हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी कोरोना डॉ. एके कुशवाहा ने कहा कि यदि गाइड लाइन का पालन लोग नहीं करेंगे तो स्थिति खराब हो सकती है।
More Read;
Basti News: बस्ती की इनामिया लेडी डॉन गुड्डी देवी गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर चल रही थी फरार
UP: आशिक के साथ रंगरेलिया मना रही थी पत्नी, पति ने किया विरोध तो उतारा मौत के घाट