बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के दुबौली खुर्द निवासी 28 वर्षीय मनोज कुमार शनिवार रात दईसाड़ बाजार से सामान लेकर बाइक से घर जा रहे थे। बानपुर मार्ग पर भोगीपुर महाविद्यालय के निकट अचानक नीलगाय सामने से आ गई। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
हेलमेट न पहनने के कारण मनोज के सिर में गंभीर चोटें आ गईं। उधर से गुजर रहे राहगीरों में से किसी ने पहचान लिया और मनोज के घर वालों को इसकी सूचना दी। परिजन आनन फानन में बनकटी- पीएचसी ले गए। जहां फार्मासिस्ट पीसी पांडेय ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
More Read;
UP PCS 2022 Result: जनपद बस्ती के होनहारों ने यूपीपीसीएस की परीक्षा में लहराया अपना परचम
OMG: चौकीदार का बेटा रातों रात बना करोड़पति; ड्रीम 11 में ₹49 लगाकर जीता 2 करोड़ रुपए
Basti News: बसपा ने पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह, उनके भाई डिम्पल सिंह को पार्टी से किया निष्कासित
Dream11: बदल गई इस लड़के की किस्मत, ₹35 से जीता 70 लाख का इनाम, MLA पहुंचे बधाई देने