अजब-गजब: भारत की इकलौती उल्टी बहने वाली नदी, जानिए क्या है कारण और क्यों है ये सबसे अलग

 


भारत को नदियों का देश कहा जाता है. यहां दुनिया की कई बड़ी और पवित्र नदियां बहती हैं. वैसे भी किसी भी समाज के विकास में नदियों का बहुत खास योगदान होता है. आप सभी ने आजतक यही पढ़ा होगा कि भारत की ज्यादातर नदियां एक ही दिशा में बहती हैं और वह दिशा है पश्चिम से पूर्व…सारी नदियों का बहाव पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर ही है. लेकिन देश में एक ऐसी नदी है जो इसके बिल्कुल विपरीत बहती है. इस तरह आप यह भी कह सकते हैं कि यह नदी उल्टी बहती है. जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने हमारे देश में एक नदी ऐसी भी है, जो पश्चिम से पूर्व न बह कर, पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर बहती है. विपरीत दिशा में बहने वाली उस नदी का नाम है नर्मदा. इस नदी का एक अन्य नाम रेवा भी है. आज इस आर्टिकल में हम आपको उसी नदी के बारे में बताएंगे.


कौन सी नदी धारा के विपरीत बहती है

अपनी धारा के विपरीत बहने वाली नदी का नाम है नर्मदा.  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नर्मदा नदी अपने उद्गम से पश्चिम की ओर 1,312 किमी चलकर खंभात की खाड़ी, अरब सागर में जाकर मिलती है.जहां देश की ज्यादातर नदियां पश्चिम से पूर्व की ओर बहते हुए बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं,वहीं नर्मदा नदी अपनी धारा के विपरीत पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है और अरब सागर में जा कर गिरती है. नर्मदा नदी भारत के दो बड़े राज्यों गुजरात और मध्य प्रदेश की मुख्य नदी है. 


ये भी पढ़ें;ISRO: अंतरिक्ष में बढ़ा भारत का दबदबा, ISRO ने लॉन्च किए सिंगापुर के दो सैटेलाइट,ISRO पर बढ़ा दुनिया का भरोसा,जानिए क्या-कुछ है खास; देखें वीडियो

अरब सागर में मिलने से पहले 1312 किलोमीटर लंबे रास्ते में नर्मदा नदी मध्यप्रदेश , गुजरात एवं महाराष्ट्र के क्षेत्र से 95,726 वर्ग किलोमीटर का पानी बहाकर ले जाती है. इसकी सहायक नदियां 41 हैं. इसमें 22 नदी बाएं किनारे पर तथा 19 नदी दाएं किनारे पर मिलती हैं.


नर्मदा नदी क्यों बहती है धारा के विपरीत

गुजरात और मध्य प्रदेश की मुख्य नदी नर्मदा के धारा के विपरीत बहने के पीछे एक मुख्य वजह है. दरअसल, यह सब होता है रिफ्ट वैली के कारण. रिफ्ट वैली का मतलब होता है नदी का बहाव जिस दिशा में होता है, उसका ढलान उसके विपरीत दिशा में हो. इसी ढलान की वजह से नर्मदा नदी का बहाव पूर्व से पश्चिम की ओर है. यह नदी मैखल पर्वत के अमरकंटक के शिखर से निकलती है.

ये भी पढ़ें;Atiq Ahmed Al-Qaeda: अल कायदा ने अतीक अहमद को बताया शहीद, हत्या का बदला लेने की दी धमकी

पौराणिक कहानी क्या कहती है

नर्मदा नदी के धारा के विपरीत बहने के पीछे एक पौराणिक कहानी भी लोकप्रिय है. कहते हैं कि नर्मदा नदी का विवाह सोनभद्र से तय हुआ था, लेकिन नर्मदा की सहेली जोहिला के कारण दोनों के बीच दूरियां आ गईं और इससे क्रोधित हो कर नर्मदा ने आजीवन कुंवारी रहने का फैसला किया और धारा के विपरीत बहने का निर्णय लिया.

More Read;

Rajdoot bike history: क्या आप जानते हैं राजदूत मोटर साइकल को कौन सी कंपनी बनाती थी? जानिए सबकुछ

ड्रीम 11 में जीते एक करोड़, दीपक नेगी की खुल गई किस्मत

पानी बाबा: वो धर्मात्मा जो 28 साल से राहगीरों को पिला रहे हैं अपने हाथ से खोदे कुएं का पानी;सेवा ना रूके..नहीं की शादी

Dream 11 में टीम बनाकर युवक ने जीते 1 करोड़, लेकिन नहीं मिला एक भी रुपया, जानिए क्यों हुआ ऐसा

Delhi Saket Court Firing: दिल्ली के साकेत कोर्ट में महिला को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार, वकील की ड्रेस में आया था आरोपी

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form