नोएडा के युवक की हरकत से मचा हड़कंप, आधी रात अमेरिका से भारत सरकार को आया फोन, जानें पूरा मामला



नोएडा के छात्र की हरकत से मचा हड़कंप, आधी रात अमेरिका से भारत सरकार को आया फोन, जानें पूरा मामला

नोएडा. नोएडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां फेसबुक पर लाइक और कमेंट के लिए 10वीं के छात्र ने मच्छर मारने की दवा पीते हुए लाइव वीडियो बनाया। वीडियो पर लिखा...बॉय-बॉय ऑल, मिस यू भाइयो। वीडियो लाइव करने के बाद छात्र ने इंटरनेट बंद कर दिया।

सोशल मीडिया पर लाइक्स और सब्सक्राइबर की भूख के चक्कर में युवा कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. ताजा मामला नोएडा से सामने आया है. जहां युवक ने लाइव वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया. वीडियो में युवक मच्छर मारने की शीशी में पानी भरकर पी गया. इसके बाद अमेरिका में फेसबुक के आफिस से इसकी जानकारी भारत सरकार को दी गई और फिर वहां से यूपी सरकार और फिर नोएडा पुलिस कमिश्नरेट को दी गई.

सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें युवक के तलाश में जुट गई. टेस्ट कराने के बाद युवक को छोड़ दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आनन-फानन में टीम आईपी एड्रेस के जरिए युवक की लोकेशन तक पहुंची. उसे अस्पताल लाकर मेडिकल कराया गया. बाद में माफी नामा लिखकर उसे छोड़ा गया. युवक अपने माता पिता के साथ रहता है. वह 10वीं क्लास का छात्र है.

लाइक के लिए की एक्टिंग पड़ गई भारी

थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि युवक लाइक के लिए इस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करता रहता है. मंगलवार रात को भी वह फेसबुक पर लाइव हुआ. इसके बाद उसने मच्छर मारने वाली शीशी में पानी भरकर पीने की एक्टिंग की. इसके बाद बेहोशी की एक्टिंग करने लगा. ये वीडियो अमेरिका में फेसबुक मुख्यालय ने देखा और भारत सरकार को जानकारी दी.

रात दो बजे 50 घरों के खटखटाए दरवाजे

लोकेशन मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहां 50 से ज्यादा कमरे थे और सभी किराए पर रहते थे. पुलिस ने सभी दरवाजों को खटखटा कर युवक की तलाश की, जिसके बाद युवक मिला. 

वीडियो पर लिखा-बाय-बाय ऑल, एंड मिस यू भाइयों

52 सेकेंड के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये युवक बार-बार मॉस्कीटो रीफिल में भरा लिक्विड पी रहा है। कई बार रीफिल को प्रेस कर रहा है। ये वीडियो लाइव था। जिसमें उसने लिखा है,"बाय-बाय ऑल एंड मिस यू भाइयों मेरा एक भाई जो मुझसे बहुत प्यार करता है, मेरे जाने के बाद भाई सबका ख्याल रखना।" हालांकि बाद में पता चला कि इस रीफिल में नॉर्मल पानी था।

 ये भी पढ़ें;Viral News : बाप बेटे की गर्लफ्रेंड को लेकर फरार... और कर डाला ये कांड..कहानी ऐसी कि चक्कर आ जाए!

कराई जा रही काउंसेलिंग

थाना प्रभारी ने बताया कि जब पुलिस पहुंची तब युवक आराम से अपने कमरे में सो रहा था. इसके बाद उसे अस्पताल लेकर आए और मेडिकल जांच कराई गई. बाद में उससे माफीनामा भी लिखवाया गया. अब उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है.उसने दोबारा ऐसा न करने की बात कही है।

__-____-____-_____-_____



LIVE सुसाइड कर रहा था युवक, फेसबुक अलर्ट ने बचाया:अमेरिका से कंपनी हेडक्वार्टर ने मैसेज भेजा, मोबाइल लोकेशन से 13 मिनट में पहुंची पुलिस

गाजियाबाद में एक फेसबुक अलर्ट ने युवक की जान बचा ली। यहां अभय शुक्ला नाम का युवक इंस्टाग्राम लाइव में सुसाइड करने की तैयारी कर रहा था। अमेरिका के कैलिफोर्निया में फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा हेडक्वार्टर में जैसे ही उसका वीडियो दिखाई दिया, टीम ने UP पुलिस को अलर्ट भेजा। मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने युवक को बचा लिया।

पूरे मामले में खास बात यह है कि अलर्ट भेजने से लेकर पुलिस के पहुंचने में महज 13 मिनट का समय लगा। करीब 6 घंटे तक काउंसिलिंग करने और परिवार के पहुंचने के बाद ही पुलिस वापस लौटी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेटा कंपनी से पिछले साल मार्च में यह करार किया था कि फेसबुक या इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति की आत्महत्या संबंधित पोस्ट दिखे, तो तुरंत पुलिस को अलर्ट किया जाए।

मंगलवार रात 9.57 बजे अभय शुक्ला इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी का फंदा बनाने लगा। वीडियो देखकर इंस्टाग्राम-फेसबुक के हेडक्वार्टर ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर को ईमेल अलर्ट भेजा। इस ईमेल में अभय का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था। पुलिस ने तुरंत नंबर को सर्विलांस पर लिया, तो लोकेशन गाजियाबाद की निकली।

ये भी पढ़ें;VIRAL NEWS: पहले भरवाओ टेट का फॉर्म... तब आऊंगी ससुराल,नाराज पत्नी पहुंची परिवार परामर्श केंद्र

सोशल मीडिया सेंटर ने यह अलर्ट गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को ट्रांसफर किया। वहां से विजयनगर थाना पुलिस को मैसेज दिया गया। इसके बाद पुलिस ने अभय को फांसी लगाने से पहले ही बचा लिया। अमेरिका से गाजियाबाद तक मैसेज के बाद पुलिस पहुंचने तक के प्रोसेस में महज 13 मिनट ही लगे। इसी वजह से युवक की जान बच पाई।

अभय शुक्ला (23) कन्नौज का रहने वाला है। अभी वह गाजियाबाद के विजयनगर एस ब्लॉक में रहता है। वह गुरुग्राम की कैशिफाई कंपनी में जॉब करता था, जो पुराने मोबाइल सेल-परचेज का काम करती है। अभय डीलरों से पुराने फोन लेकर कंपनी को देता था। कंपनी फोन ठीक करके मार्केट में अच्छे रेट पर बेच देती थी। अभय को हर मोबाइल पर 20% कमीशन मिलता था।


अभय को इसमें फायदा हुआ, तो कुछ महीने जॉब छोड़कर वह निजी तौर पर यह काम करने लगा, लेकिन कुछ समय बाद अभय को काम में नुकसान होने लगा। इसकी भरपाई के लिए उसने अपनी मां से 90 हजार रुपए उधार लिए। मां ने यह रकम अभय की बहन की शादी के लिए रखी हुई थी। जब यह रकम भी डूब गई तो अभय निराश हो गया और आत्महत्या करने पहुंच गया।

More Read;

Basti News: डीएम ने शिक्षिका से कहा निबंध लिखो, नहीं लिख पाई, तत्पश्चात दो शब्द "शुद्ध और स्वास्थ्य" वो भी नहीं लिख पाई... जानिए फिर क्या हुआ

Solar Halo: सूरज के चारों तरफ बन गया चमकदार गोला, आसमान में दिखा दुर्लभ नजारा, जानिए क्यों होता है ऐसा, इसे कहते क्या हैं?

Basti News: गरीबी से तंग आकर युवक ने कर ली आत्महत्या

Viral News: प्रेम विवाह का हुआ दर्दनाक अंत, फंदे पर लटका मिला गर्भवती युवती का शव

Brijbhushan Sharan Singh:FIR के बाद WFI प्रमुख पद से इस्तीफे पर पहली बार बोले बृजभूषण शरण सिंह, जानिए क्या कहा?

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form