बिहार के शिवहर जिले से गुरु शिष्य के अटूट मर्यादा को तार-तार करने वाला एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शिक्षक अपनी एक नाबालिग छात्रा के साथ गलत हरकत करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. जहां स्कूल बंद होने के बाद भी स्कूल के टीचर बबलू कुमार ने एक छात्रा को किताब देने के बहाने स्कूल बुलाया और उसके साथ गुरु शिष्या संबंध को तार-तार कर दिया.इस दुष्कर्म के लिए टीचर बबलू कुमार ने छात्रा को क्या प्रलोभन दिया या क्या धमकी दी, जिस कारण छात्रा शिक्षक के साथ अनैतिक काम कर रही थी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
छात्रा को रविवार के दिन स्कूल में जाते देख कुछ युवकों को शक हुआ तो उसने छात्रा और टीचर के बीच बनाए जा रहे संबंध का वीडियो रिकार्ड कर लिया। उसके बाद अपने कुछ और साथियों को बुलाकर दोनों को रंगे हाथो पकड़ लिया। लोगों ने कहा, जिस टीचर को छात्र- छात्रा को नैतिकता और शिक्षा देने की जिम्मेदारी दी गई वे टीचर समाज को शर्मसार करेंगे। शिक्षा और गुरु के नाम को बदनाम करेंगे। उन पर ऐसी कारवाई होनी चाहिए, ताकि इस तरह के चरित्रहीन शिक्षक खौफ खाएं।
यह पूरा मामला और वीडियो शिवहर के कुशहर हाईस्कूल का है। यह वीडियो अभी शिवहर में वायरल हो रहा है। स्कूल टीचर बबलू कुमार का यह वायरल वीडियो में आप यह भी देखेंगे कि रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद टीचर बबलू कुमार युवकों से माफ़ी मांग रहा है और गलती दोबारा नहीं करने का वादा कर रहा है।
ये भी पढ़ें;Aagra: चार बेटे, अरबों की संपत्ति, फिर भी वृद्धाश्रम में रहती हैं मां...इस मां की कहानी झकझोर देगी आपको
जब छात्रा को पकड़ा गया तो उसने बताया कि टीचर बबलू कुमार ने उसे किताब देने के बहाने बुलाया था। छात्रा भी कह रही है कि अब दोबारा यह गलती नहीं होगी। फिलहाल, इस संबंध में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें;UP: आशिक के साथ रंगरेलिया मना रही थी पत्नी, पति ने किया विरोध तो उतारा मौत के घाट
हालांकि THE VIRAL NEWS इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. लेकिन, यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
More Read;
UP: आठ दिन पहले लापता हुई थी युवती, गेहूं के खेत में मिला कंकाल, मचा हड़कंप
NCERT Mughals: इतिहास की किताब से क्यों हटाया मुगल दरबार चैप्टर? जानें इसके पीछे की वजह