हैवानियत: घर में घुसकर बलात्कार कर, शादीशुदा दलित महिला को जिंदा जलाया, अस्पताल में हुई मौत, पूरे इलाके में पसरा सन्नाटा


R
ajasthan:बाड़मेर जिले की घटना से पूरे राजस्थान में सनसनी फैल गई है. यहां एक शख्स ने पहले दलित विवाहित महिला का बलात्कार किया. उसके बाद उसे जिंदा जला दिया. महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करा रही है. इस घटना के बाद राज्य की राजनीति में भी बवाल मच गया है. बीजेपी ने अशोक गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. हालांकि, पुलिस ने इस खौफनाक बलात्कार और हत्याकांड में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, घटना बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के भागुडी गांव की ढाणी में 6 अप्रैल को घटी. मृतिका के परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी. सभी घरवाले काम पर गए थे. इसका फायदा उठाकर आरोपी चुपचाप घर में घुस गया और महिला के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने महिला पर थिनर डालकर आग लगा दी. आरोपी को डर था कि महिला किसी को कुछ बता न दे. आग लगने से महिला की हालत गंभीर हो गई. घरवाले महिला को उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले आए. यहां से उसे जोधपुर के एमजीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया.मृतका 2 बच्चियों और 2 बच्चों की माँ थी। आरोपित पर IPC की धारा 450, 376 (1), 326- A के साथ SC/ST एक्ट में केस दर्ज हुआ है। पीड़िता की मौत के बाद अब इस केस में सुकर खान पर धाराएँ बढ़ाई जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें;बलरामपुर: ट्रक और कार के बीच हुई भीषण टक्कर, हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल

बताया जाता है कि 7 अप्रैल की देर रात महिला ने एमजीएच हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. उसकी मौत की जानकारी लगते ही पूरे जिले में सन्नाटा पसर गया. दलित महिला की मौत से जिले का माहौल भी तनावपूर्ण हो गया है. प्रशासन ने जोधपुर सहित कई जगहों पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया है. दूसरी ओर, अब इस इस मामले का राजनीतिकरण भी हो रहा है. बालोतरा बीजेपी 8 अप्रैल को धरना-प्रदर्शन करेगी. बीजेपी की मांग है कि इस पूरे प्रकरण में जो भी दोषी हो उन्हें तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए.

पीड़िता की रिश्तेदार ने कहा- हैवानियत की हदें पार कर दीं, हमें भी डर लग रहा है

राजस्थान के बाड़मेर के पचपदरा थाना इलाके के एक गांव में दलित महिला के साथ रेप के बाद एसिड डालकर जिंदा जलाने के मामले में इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई है. पीड़िता के घर पर कोहराम मचा हुआ है. पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. महिलाओं ने घटना के बारे में कहा कि पीड़िता घर में अकेली थी. उसी दौरान आरोपी घुस गया और रेप किया. इसके बाद थिनर मुंह पर उड़ेल दिया और आग लगा दी. पीड़िता के चिल्लाने पर आसपास की महिलाएं पहुंचीं और जैसे-तैसे आग बुझाई.

ये भी पढ़ें;देवरिया: साहब भतीजी की शादी है, बेटी हो गई थी गर्भवती, लोगों को कैसे मुंह दिखाता,इंजत बचाने के लिए मार डाला

मंत्री गजेंद्र सिंह बोले- सोचा नहीं था ऐसे दिन भी देखने पड़ेंगे

प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ से लेकर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी व गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

मंत्री गजेंद्र सिंह बोले- सोचा नहीं था ऐसे दिन भी देखने पड़ेंगे



एसपी बोले- पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है, की जा रही है कार्रवाई

 

पचपदरा डीएसपी भी महिला के बयान लेने एम्बुलेंस के साथ जोधपुर गए। इस बीच, जोधपुर में शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

पचपदरा डीएसपी मदनलाल मीणा ने बताया- आरोपी शकूर (30) पुत्र कालू खान बांगुडी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला की देर रात जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

More Read;

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में सिंगर समर सिंह गाजियाबाद से गिरफ्तार; एक्ट्रेस की मां ने दिया CM योगी को धन्यवाद

शर्मनाक: स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए पकड़ा गया टीचर, छात्रों ने बनाया वीडियो !वीडियो वायरल

UP: एकतरफा प्रेम में सिरफिरे युवक ने युवती को घर में घुसकर मारी गोली, फिर खुद पी लिया जहर

UPPCS Final Result 2022 : यूपीपीसीएस का अंतिम परिणाम घोषित, आगरा की दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर ; टॉप 10 में आठ महिलाएं, दो पुरुष

Viral News: बेटी की हत्या की सजा काट रहे थे पिता और भाई, अब 9 साल पर जिंदा लौटी अपने घर

बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने अवैध वसूली करने वाले दारोगा समेत चार पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड, 64 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर; इंटरनल जांच के बाद लिया एक्शन

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form