जानकारी के मुताबिक, घटना बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के भागुडी गांव की ढाणी में 6 अप्रैल को घटी. मृतिका के परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी. सभी घरवाले काम पर गए थे. इसका फायदा उठाकर आरोपी चुपचाप घर में घुस गया और महिला के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने महिला पर थिनर डालकर आग लगा दी. आरोपी को डर था कि महिला किसी को कुछ बता न दे. आग लगने से महिला की हालत गंभीर हो गई. घरवाले महिला को उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले आए. यहां से उसे जोधपुर के एमजीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया.मृतका 2 बच्चियों और 2 बच्चों की माँ थी। आरोपित पर IPC की धारा 450, 376 (1), 326- A के साथ SC/ST एक्ट में केस दर्ज हुआ है। पीड़िता की मौत के बाद अब इस केस में सुकर खान पर धाराएँ बढ़ाई जा सकती हैं।
बताया जाता है कि 7 अप्रैल की देर रात महिला ने एमजीएच हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. उसकी मौत की जानकारी लगते ही पूरे जिले में सन्नाटा पसर गया. दलित महिला की मौत से जिले का माहौल भी तनावपूर्ण हो गया है. प्रशासन ने जोधपुर सहित कई जगहों पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया है. दूसरी ओर, अब इस इस मामले का राजनीतिकरण भी हो रहा है. बालोतरा बीजेपी 8 अप्रैल को धरना-प्रदर्शन करेगी. बीजेपी की मांग है कि इस पूरे प्रकरण में जो भी दोषी हो उन्हें तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए.
पीड़िता की रिश्तेदार ने कहा- हैवानियत की हदें पार कर दीं, हमें भी डर लग रहा है
राजस्थान के बाड़मेर के पचपदरा थाना इलाके के एक गांव में दलित महिला के साथ रेप के बाद एसिड डालकर जिंदा जलाने के मामले में इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई है. पीड़िता के घर पर कोहराम मचा हुआ है. पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. महिलाओं ने घटना के बारे में कहा कि पीड़िता घर में अकेली थी. उसी दौरान आरोपी घुस गया और रेप किया. इसके बाद थिनर मुंह पर उड़ेल दिया और आग लगा दी. पीड़िता के चिल्लाने पर आसपास की महिलाएं पहुंचीं और जैसे-तैसे आग बुझाई.
ये भी पढ़ें;देवरिया: साहब भतीजी की शादी है, बेटी हो गई थी गर्भवती, लोगों को कैसे मुंह दिखाता,इंजत बचाने के लिए मार डाला
मंत्री गजेंद्र सिंह बोले- सोचा नहीं था ऐसे दिन भी देखने पड़ेंगे
प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ से लेकर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी व गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
मंत्री गजेंद्र सिंह बोले- सोचा नहीं था ऐसे दिन भी देखने पड़ेंगे#WATCH एक दलित महिला के घर में एक मुस्लिम व्यक्ति दिनदहाड़े घुसता है, उसके साथ बलात्कार करता है। पीड़िता को आग लगाकर उसकी हत्या करने का प्रयास करता है...सरकार तुष्टिकरण में डूबी हुई है। 24 घंटे तक पीड़िता को बालोतरा के उस अस्पताल में बिना मुकदमा दर्ज़ किए रखा गया जहां बर्न यूनिट… pic.twitter.com/ctQg4LSPho
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2023
राजस्थान में बहन-बेटियों से बर्बरता रुकने का नाम नहीं ले रही।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) April 7, 2023
हम राजस्थानियों ने कभी सोचा नहीं था कि ऐसे दिन भी देखने पड़ेंगे। #नहीं_संभलता_तो_छोड़_दो pic.twitter.com/Vup2lXEuj0
एसपी बोले- पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है, की जा रही है कार्रवाई
इस संबंध में पुलिस थाना पचपदरा पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जिसमें मुलजिम को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। प्रकरण में अनुसंधान उप अधीक्षक पुलिस पचपदरा द्वारा किया जा रहा है। पीड़िता का इलाज जोधपुर में जारी है। अग्रिम अनुसंधान जारी है। @RajPoliceHelp
— Barmer Police (@Barmer_Police) April 7, 2023
पचपदरा डीएसपी भी महिला के बयान लेने एम्बुलेंस के साथ जोधपुर गए। इस बीच, जोधपुर में शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
पचपदरा डीएसपी मदनलाल मीणा ने बताया- आरोपी शकूर (30) पुत्र कालू खान बांगुडी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला की देर रात जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
More Read;
UP: एकतरफा प्रेम में सिरफिरे युवक ने युवती को घर में घुसकर मारी गोली, फिर खुद पी लिया जहर
Viral News: बेटी की हत्या की सजा काट रहे थे पिता और भाई, अब 9 साल पर जिंदा लौटी अपने घर