उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में ईद (EID) के त्यौहार पर एक परिवार में उस समय मातम छा गया जब एक बाइक सवार एक महिला (Woman) सहित 3 लोगों को एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने कुचल दिया। जिसमें दो लोगों की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत (Death) हो गई तो वहीं महिला ने अस्पताल (Hospital) में पहुंचकर दम तोड़ दिया जबकि बताया जा रहा है कि कार सवार दो लोग भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल (Injured) हुए हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने शवो का पंचनामा भर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भिजवाकर अपनी आगे की कार्रवाई करते हुए कार को कब्जे में ले लिया है।
मौके पर ही दर्दनाक मौत
दरअसल घटना खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित गंगनहर पटरी की है. जहां शनिवार देर शाम एक बाइक सवार इस्तेखार हुसैन उनकी पत्नी मलिका और उसके भाई नवाब हैदर को एक स्विफ्ट कार ने उस समय कुचल दिया जब बाइक सवार अपने गांव पाल से खतौली आ रहे थे। जिसमें इस्तेखार और उसके भाई नवाब हैदर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस्तेखार की पत्नी मलिका ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें;Dream 11 में जीते एक करोड़, दीपक नेगी की खुल गई किस्मत
बहन से मिलने जा रहा था शख्स
हादसे की एक खबर बिजनौर से ही सामने आई. दरअसल, ट्रक और कार की हुई जोरदार भिड़ंत में जहां एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दो अन्य बच्चे सहित घायल हो गए। जिनमें से एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. नूरपुर निवासी सलीम कार द्वारा अपनी बहन से ईद मिलने के लिए बिजनौर के मोहल्ला मिर्दगांन में आ रहा था. सलीम के साथ उसका भाई साजिद और बेटा आरिज मौजूद थे। जैसे ही उनकी गाड़ी बिजनौर हल्दौर रोड पर गांव सुमाल खेड़ी के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें;Rajdoot bike history: क्या आप जानते हैं राजदूत मोटर साइकल को कौन सी कंपनी बनाती थी? जानिए सबकुछ
घायल अस्पताल में भर्ती
हादसे में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और कार में सवार सलीम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं साजिद और आरिज गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों द्वारा घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस की बात करें तो मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया.
More Read;
Dream 11 में टीम बनाकर युवक ने जीते 1 करोड़, लेकिन नहीं मिला एक भी रुपया, जानिए क्यों हुआ ऐसा
अजब-गजब: भारत की इकलौती उल्टी बहने वाली नदी, जानिए क्या है कारण और क्यों है ये सबसे अलग
My11Circle: ऑनलाइन गेम खेलकर करोड़पति बना महेंद्र सिंह, 5 साल से लगा रहा था दांव...