बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa)। नाम तो सुना ही होगा। यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है। यह दुबई की शान है और विलासिता का एक सबसे बड़ा उदाहरण है। लेकिन अब इसमें चार चांद लगने जा रहे हैं। बुर्ज खलीफा के चारों तरफ एक विशाल रिंग बनाने के प्लान पर काम जारी है। दुबई में बनने वाले इस अजूबे स्ट्रक्चर की फोटोज भी आपको हैरान कर देंगी। बुर्ज खलीफा के चारों तरफ बनने वाला यह रिंग 550 मीटर ऊंचा होगा। इसका नाम डाउनटाउन सर्किल (Downtown Circle) होगा।
बुर्ज खलीफा के चारों तरफ बनने वाले इस सर्किल सर्किल में छोटे-छोटे यूनिट बनाए जाएंगे जिसमें पब्लिक, कमर्शियल और कल्चरल स्पेस को जगह दी जाएगी. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में इस रिंग में बनाए जाने वाले घर के बारे में भी डिटेल में जानकारी दी गई है. पेरीफेरल पॉट में पैसेंजर को ट्रांसपोर्ट करने की भी सुविधा होगी. इसके निचले हिस्से में रेल नेटवर्क भी होगा जिससे लोग अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच सकेंगे. इस कांसेप्ट को लाजमस चौधरी और नील्स रमेश ने तैयार किया है.
ये भी पढ़ें; Viral News: निर्माणाधीन आठवीं मंजिल से गिरा सरिया युवक के शरीर से हुआ आर-पार, दिल दहला देने वाली घटना
गगनचुंबी इस इमारत को बनाने से पहले कभी कोई सोच भी नहीं सकता था कि इतनी ऊंची इमारत बनाई भी जा सकती है. बुर्ज खलीफा इमारत को बनाने में न केवल करोड़ों का खर्च आया है, बल्कि 12 हजार कारीगरों को भी प्रति दिन इसमें लगाया जाता था. बुर्ज खलीफा की सबसे पहली पहचान उसकी ऊंचाई है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा टावर है, जिसकी ऊंचाई 2716.5 फीट, यानी 828 मीटर है. बुर्ज खलीफा इमारत एफिल टावर से भी तीन गुना ऊंची है. बुर्ज खलीफा के बाद कई देशों में ऐसी ऊंची-ऊंची इमारतों को बनाया गया था, लेकिन कोई भी अभी तक इतनी विशाल संरचना का मुकाबला नहीं कर पाया है.
Znera Space ने डिजाइन किया कांसेप्ट
एक आर्किटेक्चरल कंपनी Znera Space ने बुर्ज खलीफा के आसपास रिंग बनाने का यह कांसेप्ट डिजाइन किया है। इसी ने इंस्टाग्राम पर डिजाइन की फोटोज शेयर की हैं। Znera Space के दो आर्टिस्ट- नाजमस चौधरी (Najmus Chowdhry) और निल्स रेमेस (Nils Remess) ने ये डिजाइन बनाया है। बुर्ज खलीफा के चारों तरफ 550 मीटर ऊंचा एक रिंग बनाया जाएगा। इस कांसेप्ट को डाउनटाउन सर्किल के नाम से जाना जाएगा। यह रिंग बुर्ज खलीफा के चारों तरफ फैला होगा। डिजाइनर ने इस नए स्ट्रक्चर की डिजाइन पर काफी समय बिताया है।
अनूठा सपना पर आर्थिक रूप से असंभव
दुबई में आर्किटेक्ट्स ने इस तरह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत को घेरने का अनूठा सपना देखा है. रिंग के अंदर आवासों का एक छोटा शहर, व्यावसायिक स्थान और यहां तक कि एक हरा स्काईपार्क भी होगा. डिजाइनर मानते हैं कि वित्तीय और व्यावहारिक बाधाओं के कारण मंत्रमुग्ध करने वाली योजनाएं कभी नहीं बनाई जाएंगी. डाउनटाउन सर्कल के रूप में जानी जाने वाली अवधारणा, एक बेतहाशा महत्वाकांक्षी डिजाइन में समुदाय, विलासिता और भविष्य की शहरी योजना बनाती है.
ये भी पढ़ें;World Autism Awareness Day: हर साल क्यों मनाया जाता है विश्व ऑटिज़्म दिवस, जानें इसका उद्देश्य?
अगर बनी तो कैसी होगी बिल्डिंग
-सर्कल सौर और सौर-हाइड्रोजन सेल सिस्टम दोनों से बिजली खींचेगा
-डाउनटाउन में एक माइक्रॉक्लाइमेट होगा
-तापमान को नियंत्रित करने के लिए चारों ओर एक प्रकार का लिफाफा होगा
-खंभे का उपयोग शहरी वायु शोधक के रूप में कर सकते हैं."
-पूरी छत सौर पैनलों और सौर हाइड्रोजन कोशिकाएं होंगी
-डिजाइन के इंटीरियर का मुख्य आकर्षण एक सतत ग्रीन बेल्ट है, जिसे स्काईपार्क कहा जाता है
- पार्क संरचना के सभी पांच मंजिलों को जोड़ता है.
ये भी पढ़ें;किस देश से आती हैं आईपीएल की चीयरलीडर्स, कितनी होती है इनकी सैलरी; जानिए सबकुछ
बुर्ज खलीफा का मालिक कौन है...
बुर्ज खलीफा दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में स्थित एक गगनचुंबी इमारत है। यह 828 मीटर (2,722 फीट) की ऊंचाई के साथ दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है।
बुर्ज खलीफा इमारत को शिकागो स्थित आर्किटेक्चर फर्म स्किडमोर, ओविंग्स एंड मेरिल द्वारा डिजाइन किया गया था और सैमसंग सी एंड टी और अरबटेक द्वारा निर्मित किया गया था। बुर्ज खलीफा इमारत को आधिकारिक तौर पर 4 जनवरी 2010 को खोला गया था और यह दुबई में एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण बन गया है।
दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा एक निजी स्वामित्व वाली इमारत है, जिसे “एमार प्रॉपर्टीज” द्वारा बनाया गया था। बुर्ज खलीफा के मालिक मोहम्मद अलाबर हैं जो दुबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी “एमार प्रॉपर्टीज” के मालिक और संस्थापक हैं।
ये भी पढ़ें;UP News: छह महीने पहले 'बाबू-सोना' अब बोला तुम्हें उनके साथ है सोना, मना करने पर दी खौफनाक सजा
एमार प्रॉपर्टीज मध्य पूर्व में सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है और इस कंपनी द्वारा दुबई के साथ-साथ दुनिया के अन्य हिस्सों में कई हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट विकसित किए हैं। कंपनी की स्थापना 1997 में हुई थी और तब से यह रियल एस्टेट उद्योग में एक प्रमुख डेवलपर बन गई है।एमार प्रॉपर्टीज के कुछ उल्लेखनीय गगनचुम्बी इमारतों में बुर्ज खलीफा, दुबई मॉल (दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल) और दुबई फाउंटेन (दुबई में एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण) शामिल हैं।
बुर्ज खलीफा एमार प्रॉपर्टीज द्वारा विकसित किया गया था जिसे पूरा होने में लगभग 6 साल लगे, 2004 में शुरू हुआ और 2009 में पूरा हुआ। बुर्ज खलीफा को बनाने के लिए लगभग 1.5 बिलियन डॉलर खर्च किए गए थे।
बुर्ज खलीफा ईमारत में कुल 163 मंजिलें हैं। जो दुनिया की सबसे ऊंची मानव निर्मित संरचना है, जिसकी ऊंचाई 828 मीटर (2,722 फीट) है। इसमें कई लक्जरी होटल, अपार्टमेंट और कार्यालय हैं, साथ ही कई सुविधाएं और आकर्षण भी हैं।
ये भी पढ़ें;
अतीक अहमद को सजा सुनाने वाले जज को मिली Y कैटेगरी सिक्योरिटी, जानें क्यों?
Viral News: दो शादियां करूंगी, थाने में किया हंगामा, पति व प्रेमी को एक साथ रखने की जिद पर अड़ी
Viral News : 2 सांपों का 50 लाख में सौदा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों है कीमत, 3 तस्कर गिरफ्तार
25 लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए हेड कॉन्स्टेबल बन गया शराब तस्कर,; पढ़ें पूरी खबर